Close

अंकिता लोखंडे ने अपने विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ की शेयर, बर्फीली वादियों में विक्की जैन की बाहों में आईं नज़र (Ankita Lokhande Shares Throwback Photos of Her Winter Vacation With Vicky Jain, See Romantic Pics)

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में अंकिता ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ बर्फीली वादियों में विंटर वेकेशन का लुत्फ उठाती नज़र आ रही हैं. विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ में अंकिता लोखंडे न सिर्फ अपने बॉयफ्रेंट के साथ वेकशन एन्जॉय करती दिख रही हैं, बल्कि वो बर्फीली वादियों के बीच विक्की जैन की बाहों में भी नज़र आ रही हैं. भले ही यह फोटोज़ पुरानी हो, लेकिन जैसे ही अंकिता ने इन थ्रोबैक फोटोज़ को शेयर किया, ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं और फैन्स इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.

अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन थ्रोबैक फोटोज़ को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- वापस चलें क्या? इन खूबसूरत तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं. यह लव बर्ड बर्फ से ढके पहाड़ों में आनंद लेता दिख रहा है. मोटी विंटर जैकेट, डेनिम और जूते पहनकर यह कपल बर्फीली वादियों का अपने रोमांस से तापमान बढ़ा रहा है. ये दोनों विंटर वेकेशन की इन तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे का सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल ट्रिब्यूट, एक्टर के फैन्स के लिए दिया स्पेशल मैसेज (Ankita Lokhande Pays Tribute to Sushant Singh Rajput and Gives Special Message to Late Actor’s Fans)

Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता लोखंडे ने विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर कर कैप्शन लिखा है- वापस चलें क्या?
Ankita Lokhande and Vicky Jain
इस तस्वीर में अंकिता विक्की जैन की बाहों में हैं और खूबसूरत वादियों को निहार रही हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
बर्फ की सफेद चादर में ढकी इन वाडियों में अंकिता विक्की जैन के सीने से लगी हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता और विक्की इस तस्वीर में पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके पीछ बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़ दिख रहे हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
विंटर वेकेशन को एन्जॉय करते अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
इस तस्वीर में अंकिता और विक्की जैन एक ऊंची छलांग लगाते दिख रहे हैं, जबकि नीचे बर्फ से ढकी ज़मीन नज़र आ रही है.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
इस तस्वीर में लव बर्ड्स अंकिता और विक्की जैन बैठे हुए हैं और अंकिता पोज देते हुए स्माइल कर रही हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता और विक्की जैन के साथ इस तस्वीर के बैकग्राउंड में दिखने वाला यह नज़ारा काफी मनमोहक है.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
व्हाइट जैकेट में अंकिता लोखंडे और ब्लैक जैकेट में विक्की जैन एक-दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता और विक्की जैन की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह उनका सबसे बेस्ट विंटर वेकेशन रहा होगा.

इसके अलावा भी अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिनमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की भांजी को गोद में लेकर डांस करती हुई दिख रही हैं. अंकिता का ये क्यूट अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आया.

Ankita Lokhande

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंकिता अक्सर अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. वो कभी अपने ट्रेडिशनल लुक तो कभी ग्लैमरस लुक और कभी-कभी अपने बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं. अपने चाहने वालों के बीच अंकिता काफी फेमस हैं और उनकी दीवानगी का यह आलम है कि फैन्स उनके हर स्टाइल को फॉलो करना पसंद करते हैं.

Ankita Lokhande and Vicky Jain

अंकिता के वर्क लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में टैलेंट हंट रियालिटी शो 'आईडिया ज़ी सिनेस्टार' से की थी. इसके बाद उन्हें छोटे पर्दे पर पहला और सबसे बड़ा ब्रेक मिला एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से. इस शो में अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इस शो से वो करीब पांच साल तक जुड़ी रहीं और उनके फैन्स के बीच वो अर्चना के तौर पर फेमस हुईं. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्या, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित रेड कार्पेट पर कुछ यूं चमके टीवी के ये सितारे (From Ankita Lokhande, Shraddha Arya, Shabbir Ahluwalia, Sriti Jha To Chetan Hansraj- TV stars Walk Over The Red Carpet)

इसके बाद साल 2011 में अंकिता को डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा सीज़न 4' में देखा गया. इसी साल वो 'कॉमेडी सर्कस' में कपिल शर्मा के साथ स्टैंडअप कॉमेडी करती हुई भी दिखीं. फिर अंकिता ने एकता की एक मिनी सीरीज़ 'एक थी नायका' में प्रज्ञा का किरदार निभाया था. छोटे पर्दे पर जलवे बिखेरने के बाद उन्होंने फ़िल्म 'मणिकर्णिका' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके अलावा उन्हें इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर की बहन के किरदार में देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख नज़र आए थे.

Share this article