Close

शादी के काउंटडाउन के बीच अंकिता लोखंडे ने शेयर की बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ वाली रोमांटिक तस्वीरें, देखें वायरल हुईं फोटोज़ (Ankita Lokhande Shares Throwback Romantic Photos With Vicky Jain Amid Countdown To Wedding, See Viral Pics)

'पवित्र रिश्ता' गर्ल अंकिता लोखंडे इसी महीने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने करने के लिए तैयार है. शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं.

ये तस्वीरें जब कपल के दिवाली पार्टी की थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

ये रोमांटिक तस्वीरें किसी फोटोशूट की है, जो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन लिखा, "बस यूं ही!''

Ankita Lokhande

पहली फोटो में अंकिता हंसते हुए विक्की की तरफ झुकी हुई नज़र आ रही है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वे घर के अंदर है.

Ankita Lokhande

इसके बाद की तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अलग-अलग मूड में सोलो पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.

Ankita Lokhande

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक पोज़ वाली इन तस्वीरों में वाइन कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

Ankita Lokhande

वाइन कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत नेकलेस और ईयररिंग पहने हुए हैं. जबकि विक्की जैन ब्लैक कलर के फॉर्मल कपड़ों में हैंडसम लग रहे हैं.

Ankita Lokhande

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के चाहने वाले और उनके फॉलोवर्स कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ओ माय गॉड, वेरी वेरी वेरी वेरी वेरी ब्यूटीफुल…''

Ankita Lokhande

एक अन्य फैन ने लिखा, ''परफेक्ट टुगेदर'' एक और यूजर ने लिखा,''परफेक्ट पिक्चर!''

Ankita Lokhande

बता दें कि कपल की ये रोमांटिक तस्वीरें दिवाली के आसपास की हैं. जो अंकिता ने शादी के काउंटडाउन के बीच शेयर की हैं. रोमांटिक पोज़ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Ankita Lokhande

पहले भी अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दिवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए थे. एक वीडियो में तो अंकिता डांस फ्लोर पर विक्की को किस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

बीते शनिवार को 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस और न्यूलीवेड्स श्रद्धा आर्या ने अंकिता और विक्की के वेडिंग सेरेमनी के इनविटेशन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Ankita Lokhande With Vicky Jain

न्यूलीवेड्स श्रद्धा आर्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अंकिता और विक्की की शादी का रॉयल ब्लू कलर का इनविटेशन कार्ड को कैसे ओपन करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन लिखा, "अब मेरी फेवरेट गर्ल की बारी आई है. बधाई हो @lokhandeankita @jainvick!" कार्ड के अंदर शादी की तारीख दिसंबर 2021 लिखी है और शादी का वेन्यू ग्रैंड हयात, मुंबई''

और भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली ख़ूबसूरत तस्वीरें आई सामने… (Ankita Lokhande And Vicky Jain’s Pre-Wedding Festivities Begin, See Pictures)

Share this article