Close

अंकिता लोखंडे और विकी जैन पहुंचे फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने, लेकिन कपल के चेहरे पर दूर-दूर तक नज़र नहीं आई ख़ुशी (Ankita Lokhande-Vicky Jain Arrived To Party With Friends Happiness Was Not Visible On The Couples Face)

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का 17वां सीजन भी ख़त्म हो चुका है. इस सीजन के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बीती रात अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के लिए पहुंचे, लेकिन इस दौरान कपल के चेहरे पर ख़ुशी का कोई नामोनिशान नहीं था.

बिग बॉस-17 के घर से बाहर आने के बाद पहली बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बीती रात को एक साथ अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने पहुंचे। पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची अंकिता ऑरेंज कलर की स्ट्रैपलेस मिडी ड्रेस और शॉर्ट हेयर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं दूसरी तरफ अंकिता के पति विकी जैन ब्लैक कलर की पैंट-शर्ट पहने हुए नज़र आए.

जैसे ही अंकिता अपनी कार से बाहर निकली, तो पैप्स देखकर हंसने लगी. उनके चेहरे पर कोई ख़ुशी भी नज़र नहीं आ रही थी. अंकिता को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वे नाखुश हैं. पैप्स को अंकिता की हंसी भी बनावटी लगी. लेकिन दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे कपल पैप्स के सामने खुश होने का दिखावा कर रहे थे.

बिग बॉस 17 के घर से बाहर आने के बाद ही विकी जैन और अंकिता लोखंडे ने अपने क्लोज फ्रेंड्स और बाकी के कंटेस्टेंट्स के साथ अपने घर पर पार्टी की थी. विक्की और अंकिता की इस पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

Share this article