बिग बॉस 17 (Bigg Boss Season 17) खत्म हो चुका है. मुनव्वर फारूकी (Munawwar Faruqui) बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर (Munawwar Faruqui winner) चुके हैं. हालांकि विनर की रेस में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी शामिल थे, जिन्हें विनर न बन पाने का अफसोस है. इस सबमें अंकिता लोखंडे के लिए हार बर्दाश्त करना सबसे मुश्किल रहा, क्योंकि उन्हें आखिरी पल तक उम्मीद थी कि विनर वही बनेंगी. बिग बॉस फिनाले के बाद भी वो बहुत अपसेट दिखीं (Ankita Lokhande upset after losing Bigg Boss) और बिना मीडिया वालों से बात किए निकल गईं. लेकिन अब अंकिता ने बिग बॉस में हार के बाद पहली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 17 की जर्नी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं और इमोशनल नोट लिखा है.
बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे फाइनली अपने घर लौट चुकी हैं. शायद अब उन्होंने आखिरकार अपनी हार को एक्सेप्ट कर लिया है और फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. अंकिता ने ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) उनसे कह रहे हैं, "मैं भी बहुत शॉक्ड हूं. मुझे लगा था आप विनर तक आ ही जाओगी." सलमान ने यहां तक कहा कि उनके लिए अंकिता ही विनर हैं. इन पलों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, "एक जर्नी जो हमेशा याद रहेगी और संजोकर रखूंगी! इतने काइंड वर्ड्स के लिए सलमान खान को थैंक्यू. मुझे यह मौका देने के लिए जियो सिनेमा, कलर्स टीवी को थैंक्यू. "
अंकिता ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 17 की जर्नी की कई और तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "बस यही थी बिग बॉस की आखिरी रात."
इसके अलावा अंकिता के पति विक्की जैन ने भी अपना इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी वाइफ पर खूब प्यार लुटाया है. विक्की ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें अंकिता पर गर्व है, "अंकिता, तुमने जैन's और लोखंडे's को प्राउड फील कराया! चाहे तुमने जैसे खेला या जिस तरह से तुमने हार नहीं मानी, हर चीज़ में तुम बेस्ट थी और मुझे यकीन है कि सारे तुम्हारे सारे फैंस, दोस्तों, सब तुम्हारे लिए प्राउड फील कर रहे होंगे."
बता दें कि बीते रविवार को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ था. अंकिता, उनकी फैमिली और फैंस को आखिरी पल तक उम्मीद थी कि वही विनर बनेंगी, लेकिन अंकिता टॉप 4 फाइनलिस्ट बनकर एविक्ट हो गई थीं, जो उनके लिए बेहद शॉकिंग था. बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी रहे. वहीं रनर पर अभिषेक कुमार और सेकंड रनर अप मन्नारा चोपड़ा रहीं.