श्रुति हासन और शोभा डे के बाद अब एक्टर अनु कपूर ने भी लगाई उन सेलेब्स की क्लास जो महंगी जगहों पर छुट्टियाँ बिताकर वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. अक्सर कोई ना कोई सेलेब कभी मालदीव, कभी गोवा तो कभी किसी और महंगी व लग्ज़ुरीयस जगह छुट्टी मनाता नज़र आ ही जाता है. वो लोग अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करके जताते हैं कि वो कितना एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे ही अमीर व मशहूर लोग, जो विभिन्न क्षेत्रों व मीडिया से आते हैं उनके लिए अनु कपूर ने बड़े की विनम्र अंदाज़ में ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि मैं विनम्रता से उन अमीर और मशहूर हस्तियों से आग्रह करता हूं जो अलग-अलग कार्यक्षेत्र से आते हैं कि कृपया ऐसे समय में जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है तब महंगी जगह पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट ना करें. किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेना?
अनु कपूर जैसे सुलझे विचारों वाले शख़्स और बेहतरीन एक्टर की इस बात का समर्थन सभी लोग कर रहे हैं और ट्वीट करके उनकी बात से सहमति जता रहे हैं.
लोग कह रहे हैं कि काश आपकी बातों कि गहराई को वो लोग समझ पाएं, इस बुरे दौर में छुट्टियाँ मनाने से बेहतर होता वो लोग ज़रूरतमंदों की मदद करते. थैंक यू अनु जी!
अनु कपूर ना सिर्फ़ अच्छे अभिनेता हैं बल्कि अच्छे होस्ट और बेहतरीन सिंगर भी हैं और एक्टिंग जगत में लोग उनका नाम अदब से लेते हैं और फैंस के बीच भी वो खड़े लोकप्रिय हैं और लोग उनका सम्मान भी करते हैं, ऐसे में उनके इस ट्वीट की काफ़ी तारीफ़ हो रही है!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)