Close

अनुपम खेर ने बर्थडे पर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की गज़ब की तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरान कर दिया.. अनिल कपूर, रितिक रोशन से लेकर सोनम कपूर ने जन्मदिन की बधाइयां दीं… (Anupam Kher Surprised Everyone By Sharing Amazing Pictures Of His Body Transformation On His Birthday.. Anil Kapoor, Hrithik Roshan to Sonam Kapoor Wished Him On His Birthday…)

अनुपम खेर जितने बेहतरीन कलाकार हैं उतने ही लाजवाब इंसान और प्रेरणास्रोत भी रहे हैं. आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया. उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की दो गज़ब की तस्वीरें शेयर कीं, एक ब्लैक एंड वाइट और एक कलर. जिसमें उनकी उन्होंने अपने टोन बॉडी को प्लांट करते हुए दिखाया है. इसे लेकर उन्होंने दिलचस्प बातें भी बताई कि वे काफ़ी समय से इस पर अपनी गति से ही मेहनत कर रहे थे. उन्होंने ख़ुद को ही जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही अपनी बात कुछ इस तरह से रखी. उनका कहना था कि अपने 37 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने तमाम तरह की बातें,चीज़ें, संघर्ष, उतार-चढ़ाव देखें, पर एक चाह उनके मन में थी, जो कर नहीं पा रहे थे वह थी फिटनेस और बॉडी को लेकर. जिस पर पिछले 2 साल से उन्होंने एक प्रक्रिया के ज़रिए शुरुआत की और आज उसका परिणाम हम सभी देख रहे हैं. 67 साल की उम्र में उनका इस तरह टोंड फिट बॉडी देखकर हर कोई हैरान है. इसे लेकर उनके फैंस, आम लोग ही नहीं, सेलिब्रिटीज़ भी ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

https://www.instagram.com/p/Caxcbk2u69T/?utm_medium=copy_link


जहां रितिक रोशन ने अमेजिंग कहते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, वहीं नरगिस फाखरी, उनके फ्रेंड सतीश कौशिक और खासकर उनके बेटे सिकंदर खेर में भी जमकर तारीफ़ की और जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बारे में ये 15 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Birthday Special: 15 Things You May Not Know About Bollywood Actor Anupam Kher)

अनुपम खेर अपने काम व बातों से लोगों को हमेशा ही उदाहरण पेश करने के साथ उत्साहित करते रहे हैं. कोई भी उन्हें देखकर नहीं कह सकता कि वे 67 के हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनमें युवाओं जैसा उत्साह, बच्चों जैसी मस्ती-बचपना चुलबुला है. यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर पर उनकी पोस्ट व टि्वट्स से देखने को मिलती है. वे अक्सर मोटिवेट करनेवाले प्रेरित सुविचार साझा करते रहते हैं, जो पढ़ने में अच्छे लगने के साथ दिल को एक सुकून और प्रेरणा भी देते हैं.

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1500666285063307267?t=rQYfs1dUIrzoef0F8ez5Bw&s=19


अनुपम खेर अपनी मां दुलारी से बेहद प्रभावित हैं. उनकी मां बहुत सारी मज़ेदार दिलचस्प वीडियोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते रहते है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. अब तो दुलारीजी किसी के लिए अनजान भी नहीं रही हैं. अक्सर अनुपम के फैंस और लोग उनसे दुलारीजी के बारे में पूछते रहते हैं.

दुलारीजी की सादगी, सरलता और उनका अनुपम को इस उम्र में भी डांट देना, सब कुछ बड़ा ही ख़ूबसूरत सा लगता है. मां-बेटे का इतना सुंदर रिश्ता दिल को छू जाता है. वैसे अनुपम भी ऐसा कोई मौक़ा नहीं चूकते अपनी मां दुलारी की कुछ दिलचस्प बातें और उनकी पुरानी यादों को मां की जुबानी शेयर करने में.


11 मार्च को अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज़ होनेवाली है, जो कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. इसमें अनुपम खेर का अभिनय शिखर पर है. इसका निर्देशन विवेक रंजन अभिनेत्री ने किया है. यह एक लाजवाब फिल्म बनी है, जो शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद इसे देख लोग समझ पाएंगे कश्मीरी पंडितों के दर्द और उनके उन संघर्ष को क़रीब से जान भी पाएंगे.


अनुपम खेर को आज उनके ख़ास दोस्त एक्टर अनिल कपूर ने भी लाजवाब अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुपम खेर के साथ ही कई तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें कहीं पर शबाना आज़मी साथ में हैं, तो कहीं उनके दोस्त वगैरह जुड़े हैं. उन्होंने अनुपम के साथ की ढेर सारी एक से एक बेहतरीन तस्वीरें शेयर की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उनके दूसरे ख़ास मित्र सतीश कौशिक ने भी उन्हें ग्रेट एक्टर, ग्रेट माइंड कहते हुए उन्हें बर्थडे विश किया.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी हैप्पी बर्थडे अंकल कहते हुए इस बात का ज़िक्र भी किया कि वे कितने ख़ुशनसीब हैं कि उनकी ज़िंदगी में वे शामिल हैं.

इसी तरह अनुपम की धर्मपत्नी किरण खेर ने भी उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त, पति और सपोर्टर कहते हुए उनके साथ की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दीं.

भाई राजू खेर ने भी चार फोटो का कोलाज़ बनाते हुए कहा कि इस बात की ख़ुशी है कि वे उनके भाई हैं और उनका भरपूर प्यार मिलता रहा है.

बहन भावना ने भी मज़ेदार चुटकी लेते हुए जन्मदिन की बधाई दी

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का टूटा रिश्ता, सोशल मीडिया पर किया ब्रेकअप का एलान(Divya Agarwal and Varun Sood have parted ways, Divya Agarwal announces split on social media)

इस तरह अनुपम खेर को तमाम फैंस, सेलिब्रिटीज़ और अन्य लोगों ने ने बर्थडे विश किया. उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगी. अनुपम खेर को मेरी सहेली की तरफ़ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! यूं ही अपने बातों से, पोस्ट, तस्वीरों से लोगों को इंस्पायर करते रहें. उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहें.

क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी बर्थडे पर कुछ इस तरह याद किया...


अपने पोस्ट में उन्होंने कहा भी है कि अपने फिटनेस पर उन्हें और भी काम करना है. कमिटमेंट भी है उनका कि वे अपने को आगे बढ़ाते जाएंगे और इससे जुड़ी कई छोटी-बड़ी बातें भी बताते जाएंगे. यानी आप तैयार रहिए भविष्य में एक से एक दिलचस्प बातों को जानने के लिए किस तरह से अनुपम खेर ने अपनी मेहनत और अपने निरंतर प्रयास से 67 की उम्र में इस कदर लाजवाब फिटनेस और टोंड बॉडी बनाई है.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Photo Courtesy: Instagram/Twitter

Share this article