- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
‘अनुपमा’ की मां का र...
Home » ‘अनुपमा’ की मां...
‘अनुपमा’ की मां का रोल निभा चुकी एक्ट्रेस माधवी गोगटे का निधन, कोरोना से थीं पीड़ित एक्ट्रेस (Anupamaa’s On-screen Mother Madhavi Gogate passes away, Actress Was Tested Covid Positive)

मराठी फिल्म एक्ट्रेस, हिंदी टीवी शोज़ का चर्चित चेहरा और अनुपमा में रुपाली गांगुली की मां का रोल निभाने वाली ऐक्ट्रेस माधवी गोगटे का निधन हो गया है.
उनके निधन के खबर की पुष्टि उनकी ‘अनुपमा’ को स्टार अल्पना बच ने किया. माधवी का फोटो शेयर करते हुए अल्पना ने लिखा, “माधवी जी, ऐसा कोई करता है क्या. कोई भी एक्टर सीन खत्म होने से पहले एग्जिट नहीं करता. हम आपकी क्यूट स्माइल, आपकी मीठी आवाज़ और आपकी बातें कभी नहीं भूल पाएंगे. हम सब आपको बहुत मिस करेंगे माधवी जी.”
‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर माधवी के साथ कई फोटोज शेयर की हैं और उनको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “बहुत कुछ अनकहा रह गया. सद्गति माधवीजी.” पहले अनुपमा की मां का रोल माधवी ने निभाया था. बाद में उनकी जगह सविता प्रभुने को ले लिया गया.
अनुपमा के अन्य को स्टार्स ने भी माधवी के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक माधवी गोगटे की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. वो धीरे धीरे रिकवर हो रही थीं, लेकिन कल यानी 21 नवंबर को उनकी बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 58 साल थी.
‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की मां का रोल निभाने के अलावा माधवी को सीरियल ‘कहीं तो होगा’ के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘मिसेस तेंडुलकर’, ‘कोई अपना सा’, ‘ऐसा कभी सोचा न था’, ‘एक सफर’, ‘बसेरा’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढ़ो’, ‘ढूंढ़ लेंगी मंजिल हमें’ जैसे कई सीरियलों में काम कर चुकी थीं. मराठी फिल्मों का वो पॉपुलर चेहरा थीं.