Close

स्कूल टाइम फ्रेंड्स हैं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं दोनों की बचपन की फोटोज (Anushka Sharma and Sakshi Dhoni Are School Time Friends, Their Throwback Pics Go Viral)

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली एंटरटेनमेंट वर्ल्ड और महेंद्र सिंह धोनी-साक्षी क्रिकेट वर्ल्ड के पावर कपल कहलाते हैं और दोनों की ही कपल के उनके फैन्स दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन क्रिकेटर्स की वाइफ बचपन से ही एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं और दोनों स्कूल फ्रेंड्स रह चुकी हैं.

Anushka Sharma and Sakshi Dhoni

जी हां इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां तो हैं, साथ ही दोनों के बीच एक और प्यारा सा रिश्ता है. क्रिकेट कनेक्शन के साथ-साथ दोनों में दोस्ती का कनेक्शन भी है

Anushka Sharma and Sakshi Dhoni

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों दोनों की कुछ पुरानी फोटोज़ काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जो ये बताती हैं कि अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी बचपन से एक-दूसरे को जानती हैं और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं. साक्षी और अनुष्का स्कूल टाइम फ्रेंड्स थीं और दोनों अच्छी फ्रेंड्स थीं.

Anushka Sharma and Sakshi Dhoni

बता दें कि अनुष्का के पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे और उनकी पोस्टिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में होती थी. एक बार उनके पिता की पोस्टिंग असम में हुई थी, जहां अनुष्का ने अपनी पढ़ाई सैंट मैरी स्कूल से की थी. इसी स्कूल में पहली बार अनुष्का और साक्षी की मुलाकात हुई थी.

Anushka Sharma and Sakshi Dhoni

लेकिन दोनों को ही तब तक ये बात पता नहीं चली जब तक दोनों मिली नहीं और अपनी बचपन की बातें शेयर नहीं कीं. खुद अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'साक्षी और मैं असम के एक बहुत छोटे शहर में एक साथ रहते थे. जब उसने मुझे बताया कि वो कहां रहती है, मैंने कहा वाह, मैं भी यहीं रहती हूं. उसने कहा कि मैं इस स्कूल में पढ़ा करती थी, मैंने कहा कि मैं भी इस स्कूल में जाया करती थी.' इसके बाद दोनों ने स्कूल जाकर अपने बचपन की फोटोज़ वहां से लीं.

इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि अनुष्का और साक्षी काफी मस्ती किया करते थे और दोनों ने साथ साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया है.

Anushka Sharma and Sakshi Dhoni

इसके अलावा सोशल मीडिया पर इनके किंडरगार्डन के दिनों के फोटोज भी वायरल हो रही है. ये शायद स्कूल के किसी फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन की फ़ोटो है, जिसमें अनुष्का और साक्षी दोनों बेहद क्यूट लग रही हैं.

Anushka Sharma and Sakshi Dhoni

इसके अलावा स्कूल की ये ग्रुप फोटो भी देखिए, जिसमें अनुष्का और साक्षी बचपन की फोटो दिखाई दे रही हैं. इस फ़ोटो में अपने दोस्तों के साथ साक्षी और अनुष्का पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

Share this article