अनुष्का शर्मा-विराट कोहली एंटरटेनमेंट वर्ल्ड और महेंद्र सिंह धोनी-साक्षी क्रिकेट वर्ल्ड के पावर कपल कहलाते हैं और दोनों की ही कपल के उनके फैन्स दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन क्रिकेटर्स की वाइफ बचपन से ही एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं और दोनों स्कूल फ्रेंड्स रह चुकी हैं.
जी हां इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां तो हैं, साथ ही दोनों के बीच एक और प्यारा सा रिश्ता है. क्रिकेट कनेक्शन के साथ-साथ दोनों में दोस्ती का कनेक्शन भी है
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों दोनों की कुछ पुरानी फोटोज़ काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जो ये बताती हैं कि अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी बचपन से एक-दूसरे को जानती हैं और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं. साक्षी और अनुष्का स्कूल टाइम फ्रेंड्स थीं और दोनों अच्छी फ्रेंड्स थीं.
बता दें कि अनुष्का के पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे और उनकी पोस्टिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में होती थी. एक बार उनके पिता की पोस्टिंग असम में हुई थी, जहां अनुष्का ने अपनी पढ़ाई सैंट मैरी स्कूल से की थी. इसी स्कूल में पहली बार अनुष्का और साक्षी की मुलाकात हुई थी.
लेकिन दोनों को ही तब तक ये बात पता नहीं चली जब तक दोनों मिली नहीं और अपनी बचपन की बातें शेयर नहीं कीं. खुद अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'साक्षी और मैं असम के एक बहुत छोटे शहर में एक साथ रहते थे. जब उसने मुझे बताया कि वो कहां रहती है, मैंने कहा वाह, मैं भी यहीं रहती हूं. उसने कहा कि मैं इस स्कूल में पढ़ा करती थी, मैंने कहा कि मैं भी इस स्कूल में जाया करती थी.' इसके बाद दोनों ने स्कूल जाकर अपने बचपन की फोटोज़ वहां से लीं.
इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि अनुष्का और साक्षी काफी मस्ती किया करते थे और दोनों ने साथ साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर इनके किंडरगार्डन के दिनों के फोटोज भी वायरल हो रही है. ये शायद स्कूल के किसी फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन की फ़ोटो है, जिसमें अनुष्का और साक्षी दोनों बेहद क्यूट लग रही हैं.
इसके अलावा स्कूल की ये ग्रुप फोटो भी देखिए, जिसमें अनुष्का और साक्षी बचपन की फोटो दिखाई दे रही हैं. इस फ़ोटो में अपने दोस्तों के साथ साक्षी और अनुष्का पोज देते हुए नजर आ रही हैं.