 आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म में वरुण धवन की पत्नी 'ममता' का किरदार निभाया है. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. इस बात का खुलासा फिल्म के कॉस्ट्यूम डायरेक्टर दर्शन जलान ने किया. उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण महिला के रूप में ममता का किरदार करने के लिए अनुष्का शर्मा ने काफी अध्ययन किया है. दर्शन ने बताया कि किस तरह से अनुष्का ने गांव की महिला के किरदार को निभाया और वह ममता के रोल के लिए खुद को कैसे तैयार करती थीं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म में वरुण धवन की पत्नी 'ममता' का किरदार निभाया है. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. इस बात का खुलासा फिल्म के कॉस्ट्यूम डायरेक्टर दर्शन जलान ने किया. उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण महिला के रूप में ममता का किरदार करने के लिए अनुष्का शर्मा ने काफी अध्ययन किया है. दर्शन ने बताया कि किस तरह से अनुष्का ने गांव की महिला के किरदार को निभाया और वह ममता के रोल के लिए खुद को कैसे तैयार करती थीं.
 दर्शन और खुद अनुष्का शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की शूटिंग के समय गांव के ज्यादातर लोग हमारी लोकेशन पर रहते थे. ममता का किरदार और लुक वहां मौजूद गांव की महिलाओं को देखकर लिया गया है. अनुष्का ने बताया, 'मैंने ममता का किरदार करने के लिए काफी मेहनत की, साथ ही मेरा यह रोल बिना मेकअप के है. बिना मेकअप के यह रोल करने का सबसे अच्छा फायदा यह हुआ कि अनुष्का से ममता बनने में मुझे केवल 20 मिनट लगते थे.' अनुष्का शर्मा अपने फिल्मी करियर में ममता के किरदार के काफी अहम मानती हैं.
दर्शन और खुद अनुष्का शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की शूटिंग के समय गांव के ज्यादातर लोग हमारी लोकेशन पर रहते थे. ममता का किरदार और लुक वहां मौजूद गांव की महिलाओं को देखकर लिया गया है. अनुष्का ने बताया, 'मैंने ममता का किरदार करने के लिए काफी मेहनत की, साथ ही मेरा यह रोल बिना मेकअप के है. बिना मेकअप के यह रोल करने का सबसे अच्छा फायदा यह हुआ कि अनुष्का से ममता बनने में मुझे केवल 20 मिनट लगते थे.' अनुष्का शर्मा अपने फिल्मी करियर में ममता के किरदार के काफी अहम मानती हैं.
 आपको बता दें कि 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में वरुण 'मौजी' नाम के टेलर का किरदार कर रहे हैं, जबकि अनुष्का यानी 'ममता' वरुण की पत्नी का रोल कर रही हैं. साथ ही वह वरुण के कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम करती है. चूंकि फिल्म के सारे किरदारों को गांवों से जुड़ा दिखाना था इसलिए फिल्म में हर किरदार को देहाती लुक में रखा गया है. 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं, जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म के 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड की इन दो अभिनेत्रियों से लगता है डर (Amitabh Bachchan Seems Afraid Of These Two Bollywood Actresses)
आपको बता दें कि 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में वरुण 'मौजी' नाम के टेलर का किरदार कर रहे हैं, जबकि अनुष्का यानी 'ममता' वरुण की पत्नी का रोल कर रही हैं. साथ ही वह वरुण के कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम करती है. चूंकि फिल्म के सारे किरदारों को गांवों से जुड़ा दिखाना था इसलिए फिल्म में हर किरदार को देहाती लुक में रखा गया है. 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं, जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म के 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड की इन दो अभिनेत्रियों से लगता है डर (Amitabh Bachchan Seems Afraid Of These Two Bollywood Actresses)        
            Link Copied
            
        
	
