अनुष्का और विराट अपने पहले बेबी को जनवरी में वेल्कम करने की तैयारियों में हैं और इस बीच अनुष्का सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वो स्टाइलिश ड्रेसेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं. अनुष्का प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रही हैं जिसकी सभी सराहना करते हैं. इसी बीच अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो चेयर पर दोनों पैर ऊपर रखकर बैठी हैं और कुछ खा रही हैं, अनुष्का ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन दिया है कि पुराना समय जब मैं ऐसे बैठ सकती थी और खा सकती थी. अब मैं ऐसे नहीं बैठ सकती पर खा सकती हूं!
अनुष्का के इस कैप्शन पर सेलेब्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, फैंस वहीं अनुष्का की इस थ्रोबैक पिक पर भी काफ़ी प्यार बरसा रहे हैं.
इससे पहले भी अनुष्का ने शीर्षासन करते हुए तस्वीर साझा की थी जिसमें विराट भी उनकी मदद करते नज़र आ रहे थे, अनुष्का ने लिखा था कि डॉक्टर ने कहा है मैं वो सारे योगा कर सकती हूं जो प्रेगनेंसी से पहले करती थी, हां पर डॉक्टर ने एहतियात बरतने को कहा है, मेरे पति का भी सपोर्ट है और ये मैं अपने योगा टीचर की निगरानी में कर रही हूं.
काम जारी रखने की बात पर भी अनुष्का ने कहा था कि वो सेफ़्टी का पूरा ध्यान रखते हुए फ़िलहाल काम जारी रखेंगी!
photo courtesy Instagram