अनुष्का शर्मा ने 1 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस ख़ास मौक़े को और भी ख़ास बनाने के लिए विराट कोहली ने होस्ट किया स्पेशल डिनर. विराट पत्नी अनुष्का के साथ बेंगलुरु के लूपा रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर गए. उनकी इस डिनर पार्टी के एक फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का और विराट के साथ उनके क्रिकेटर दोस्त भी अपनी फ़ैमिली के साथ मौजूद थी. तस्वीर में फैफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल अपनी पत्नियों के साथ नज़र आ रहे हैं.
विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेंगलुरु के इस सबसे महंगे होटल के डिज़ाइनर मेन्यू कार्ड की फोटो भी साझा की है. इस कार्ड पर लिखा था- सेलिब्रेटिंग अनुष्का. साथ ही विराट ने होटल के खाने की भी खूब तारीफ़ करते हुए एक नोट लिखा- थैंक्यू मनुचंद्र बीती रात के कमाल के डिनर के अनुभव के लिए. यह हमारी ज़िंदगी के बेहतरीन खाने के अनुभवों में से एक था.
विराट ने अपने इंस्टा पेज पर भी अनुष्का के बर्थडे पर पत्नी की अनसीन फ़ोटोज़ शेयर की थी और प्यारा सा नोट भी लिखा था- मैं पूरी तरह खो जाता अगर मैं तुम्हें नहीं पाता. हैप्पी बर्थडे माय लव. तुम हमारी दुनिया में रोशनी की तरह हो. हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं.
सालों से सिल्वर स्क्रीन से ग़ायब अनुष्का चकदा एक्सप्रेस में दिखेंगी. इस साल की शुरुआत में अनुष्का और विराट ने अपने दूसरे बेबी को वेलकम किया. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया. उनकी डिलीवरी लंदन में हुई और बेटे का नाम रखा अकाय.