Close

बैंक बैलेंस का मजाक उड़ाने व खुला सांड कहने वाले ट्रोलर्स को अरबाज़ ने दिया ये जवाब (Arbaaz Khan Reply To The Troller)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के एक्स हस्बैंड और सलमान ख़ान (Salman Khan) के भाई (Brother) अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. हाल ही में अरबाज़ ख़ान ने नया चैट शो ‘पिंच’ (Pinch) लॉन्च किया है, जो सोशल मीडिया के ट्रोलर्स (Trollers) पर आधारित है. इस शो के पहले एपिसोड में करीना गेस्ट बनकर आईं और उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस एपिसोड में दोनों ही एक्टर्स ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. शो के दौरान करीना ने एक ट्रोलर्स का कमेंट पढ़ा जो अरबाज़ के बैंक बैलेंस को लेकर मजाक उड़ा रहा था. अरबाज़ ने उस ट्रोलर को करारा जवाब दे दिया. Arbaaz Khan and Kareena जी हां, ट्रोलर ने दावा किया था कि एक्टर का बैंक अकाउंट खाली पड़ा है. ट्रोल ने कमेंट कर लिखा था कि, "सूत्रों के अनुसार ठाणे पुलिस ने अरबाज का बैंक स्टेटमेंट देखने के बाद उनसे जुड़ी जांच को रोक दिया है. कॉन्स्टेबल पाटिल ने अरबाज को एक बीड़ी के साथ 100 रुपये दिए और कहा ये ले, बैंक में मिनिमम बैलेंस को मैंटेन किया कर. फाइन लग जाएगा.” ट्रोलर के इस ट्वीट से जुड़े सवाल पर अरबाज हंसते नजर आए. हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ”सच बात है यह. मेरे अकाउंट में कुछ पैसा नहीं है.” अरबाज़ के इस बयान पर करीना ने यकीन नहीं किया. एक्ट्रेस ने कहा- ”ऐसा हो नहीं सकता. आपने दो सुपरहिट फ़िल्में बनाई हैं.” वहीं एक यूजर ने उन्हें दबंग 3 ना बनाने के लिए आगाह किया. अरबाज़ ने उसपर कहा कि दबंग 3 बनकर रहेगी. अगर वह नहीं देखना चाहते हैं तो न देखें. Arbaaz Khan शो के अंत में करीना ने एक ट्वीट पढ़ा जो अरबाज ख़ान को लेकर था. इस ट्वीट में लिखा था कि मलाइका से तलाक के बाद अरबाज़ 'खुला सांड' हो गया है. करीना ने मजाक करते हुए अरबाजड से पूछा कि क्या ये सच है? जवाब देते हुए अरबाज ने कहा, 'तुम जानती हो'. इसके जवाब में करीना ने कहा- मुझे नहीं पता. Arbaaz Khan इसके बाद जवाब देते हुए अरबाज़ ने कहा, 'अरे भाई अब 21 साल का रिलेशनशिप खत्म हुआ, कुछ हद तक इसकी बातों में सच्चाई है इसलिए मुझे कुछ बुरा नहीं लग रहा है, रिश्ता बचाने की हम दोनों ने कोशिश की लेकिन यह नहीं हो पाया. लेकिन कुछ समय के बाद मुझे जिंदगी में आगे बढ़ना था. इसके बाद करीना ने मजाक करते हुए कहा, 'और अब तुम खुला सांड बन गए हो.' इस पर अरबाज़ ने जवाब दिया, 'नहीं, मैं कुछ हद तक था. लेकिन अब मैं... इसमें सब नहीं लेकिन कुछ सच्चाई है.' बता दें कि हाल ही में मलाइका ने अपने तलाक की वजह का बारे में बताते हुए कहा था कि हम दोनों (अरबाज़ और मलाइका) एक दूसरे को बहुत दुखी कर रहे थे जिसकी वजह से हमारे आसपास के सभी लोगों को परेशानी हो रही थी. Arbaaz Khan इस शो में ट्रोलर ने करीना को आंटी कहकर लिखा था कि वे टीनएज़र की तरह पेश आना बंद करें. इस पर करीना बुरी तरह भड़क गई थीं और ट्रोलर की अच्छी क्लास लगाई थी. ये भी पढ़ेंः HBD रोहित शेट्टीः फिल्म ही नहीं, टीआरपी किंग भी हैं रोहित, जानिए कैसे? (Happy Birthday Rohit Shetty: The Simmba Director Is Not Just A Box Office Master Blaster But Also A Hit On TV)

Share this article