एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह आजकल 'कपिल शर्मा शो' में अपने ठहाकों से सबको एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने तक अर्चना ने काफी स्ट्रगल किया है और अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर सक्सेस हासिल की है.
अर्चना प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी खुश और सक्सेसफुल हैं. अर्चना के दो बेटे हैं और दोनों अब काफी बड़े हो गए हैं. दोनों के नाम हैं आर्यमन और आयुष्मान. आज हम आपको मिलवाते हैं अर्चना के बेटे आयुष्मान सेठी से, जो बेहद हैंडसम हो गए हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हैं.
आयुष्मान अर्चना के छोटे बेटे हैं और आजकल अमेरिका में हैं. वह वहां पढ़ाई कर रहे हैं. आयुष्मान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
बता दें, आयुष्मान सेठी भी अपने पापा परमीत सेठी की तरह ही दिखने में हैंडसम हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आये दिन अपनी फोटोज पोस्ट करते हैं.
हालांकि, आयुष्मान लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के चलते उनकी फ़ोटोज़ वायरल हो जाती हैं. आप भी उनकी ये फोटोज़ देखेंगे तो उनके लुक्स के फैन हो जाएंगे.
आयुष्मान के फ्यूचर प्लान्स के बारे में फिलहाल कोई न्यूज़ नहीं है. बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन यह बात तो तय है कि बॉलीवुड में आते ही वह छा जाएंगे.
पिछले साल आयुष्मान तब काफी चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया और फोटोज शेयर की थीं और अर्चना ने भी उन पर कमेंट्स किये थे.
इसके अलावा आयुष्मान कभी-कभी 'द कपिल शर्मा शो' में भी नज़र आ जाते हैं. दीपिका जब अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन करने आई थीं, उस दिन भी आयुष्मान वहां पहुंचे थे.
आयुष्मान, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के दौरान भी 'द कपिल शर्मा शो' के एपिसोड में पहुंचे थे और ये फोटोज़ उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.
मां अर्चना के साथ भी आयुष्मान बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और हर खास मौके पर मां के साथ फ़ोटो शेयर करना नहीं भूलते.
आयुष्मान के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं.