कॉफी विथ करण 6 के एक एपिसोड में करण जौहर मलाइका को इशारों ही इशारों में छेड़ रहे थे. हालांकि यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन इसके बारे में चर्चा होने लगी. अब सुनने में आ रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अप्रैल 2019 में शादी करने वाले हैं. यहां तक कि उनकी शादी की डेट के बारे में भी बातें हो रही हैं. हालांकि अर्जुन कपूर और मलाइका ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ेंः दिवाली सेलिब्रेशन- सितारों की दिवाली (Here’s How Bollywood Celebrated Diwali)
Link Copied
