एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म की उनाउंसमेंट करते हुए फिल्म की झलक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की ये फिल्म विशाल भारद्वाज और लव रंजन मिलकर बना रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ कोंकणा सेन, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, तब्बु, शार्दुल भारद्वाज और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.
अर्जुन कपूर ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, "ना ये भौंकते हैं, ना गुर्राते हैं...बस काटते हैं." अर्जुन ने जैसे ही फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, क्या आम क्या खास हर कोई अपनी प्रतिक्रिया के ज़रिये उन्हें बधाई देने में लगा है. उनकी बहन अंशुला ने हार्ट का इमोजी बनाकर फिल्म के फर्स्ट लुक की तारीफ की है.
विशाल भारद्वाज और आसमान द्वारा लिखित फिल्म 'कुत्ते' एक सेपर-थ्रिलर है, जो फिलहाल अपने प्री-प्रोडक्शन चरण में है. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की बात कही जा रही है. जानकारी हो कि आसमान विशाल भारद्वाज के बेटे हैं. आसमान ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, एनवाईसी में फिल्म मेकिंग में बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने अपने पिता विशाल भारद्वाज को फिल्म मटरु की बिजली का मन डोला, पटाखा और 7 खून माफ में असिस्ट किया है.
फिल्म 'कुत्ते' बारे में बात करते हुए विशाल भारद्वाज ने बताया कि, "ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह आसमान के साथ मेरा पहला सहयोग है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वो इसके साथ क्या करते हैं. ये पहली बार होने जा रहा है जब विशाल भारद्वाज फिल्म्स और लव फिल्म्स एक साथ आ रहे हैं और मैं इस जुड़ाव को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं. क्योंकि मैं फिल्म निर्माण और मजबूत व्यावसायिक समझ के प्रति लव के बहादुर रवैये की वास्तव में प्रशंसा करता हूं. मैंने अपने पूरे करियर में नसीर साहब, तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान ने उन सभी को एक फिल्म में ही साथ लाया है. हम दर्शकों द्वारा इस मनोरंजक थ्रिलर को बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार नहीं कर सकते."
वहीं लव रंजन ने इस पर बात करते हुए कहा कि, "विशाल जी हमारे देश के सबसे शानदार फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. एक फिल्म निर्माता के रूप में उनकी कहानी और दृष्टि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रेरणादायक रही है. यह मुझे बहुत खुशी देता है कि मुझे आसमान की फिल्म के लिए उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है."
लव रंजन और विशाल भारद्वाज के अलावा भूषण कुमार ने कहा कि, "हम आसमान के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुत्ते' के लिए विशाल भारद्वाज और लव के साथ काम करने को लेकर बहुत रोमांचित हैं. दो बहुत ही विविध फिल्म निर्माताओं के इस रचनात्मक तालमेल को देखना रोमांचक होगा. 'कुत्ते' की कहानी और स्टार कास्ट दोनों ही बैहद दिलचस्प है. फिल्म की पहली झलक पेश करते हुए, हम आशा करते हैं कि दर्शक आगे के लिए रोमांचित महसूस करेंगे."
'कुत्ते' विशाल भारद्वाज और लव फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, अंकुर गर्ग, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित है और भूषण कुमार और गुलशन कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है. इसके बोल गुलजार के द्वारा लिखे गए हैं, जबकि संगीत विशाल भारद्वाज करने जा रहे हैं.