Link Copied
अर्पिता ने बेटे आहिल के साथ शेयर की फोटो
अर्पिता खान शर्मा इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. 13 दिन के अपने इस नन्हीं-सी जान को सीने से लगाए एक और फोटो अर्पिता ने शेयर की है इंस्टाग्राम पर, जिस पर उन्होंने लिखा है... ‘मेमोरीज़ फॉर लाइफ.’ आहिल का जन्म 30 मार्च को हुआ, जिसके बाद से ही खान और शर्मा परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है.