रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के कपल असिम रियाज और हिमांशी खुराना अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा जाता है और फैन्स इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन असिम और हिमांशी फिलहाल शादी के मूड में नहीं है. इस बीच देश में कल ईद का त्योहार मनाया गया और इस कपल को एक साथ ईद मनाते देखा गया. जी हां, असिम रियाज और हिमांशी खुराना ने एक साथ ईद मनाई. 'बिग बॉस 13' के इस कपल की ईद सेलिब्रेशन की खूबसूरत फोटोज़ सामने आई हैं, जो वायरल हो रही हैं.
ईद के खास मौके पर असिम रियाज और हिमांशी खुराना के साथ उनके भाई उमर रियाज भी नज़र आए. बता दें कि इस बीच असिम ने अपना पहला रैप गाना 'बैक टू स्टार्ट' ईद पर रिलीज़ हुआ है. इंटरनेट पर ईद सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें असिम डेनिम लुक में और सिर पर बंदना पहने हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि हिमांशी ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत नज़र आईं. एक तस्वीर में असिम और हिमांशी लॉन में बैठकर कैमरे के लिए पोज़ करते दिखे.
असिम के साथ ईद सेलिब्रेशन के दौरान हिंमाशी ने अपनी कुछ सोलो फोटोज़ भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इन तस्वीरों में हिमांशी ट्रेडिशनल अवतार बला की खूबसूरत लग रही हैं और फैन्स उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
वहीं असिम रियाज ने 14 मई को ईद के खास मौके पर अपना पहला रैप नंबर 'बैक टू स्टार्ट' रिलीज़ किया है. गाने के बोल खुद असिम ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूज़िक चरण ने दिया है. गाने को फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोनी म्यूज़िक के लेबल के तहत रिलीज़ हुई बैक टू स्टार्ट में एक्टर ने अब तक के अपने सफर और संघर्ष को दर्शाया है.
अपने रैप 'बैक टू स्टार्ट' में असिम रियाज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को याद किया, जिसे उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका में शुरू किया था. हम उन्हें उनकी ज़िंदगी के विभिन्न चरणों के बारे में रैप करते हुए सुन सकते हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि लोगों ने उन्हें कैसे डिमोटिवेट किया है. हालांकि आलोचनाओं को स्वीकार करने से इनकार करते हुए उन्होंने एक स्ट्रगलर से स्टार बनने तक का सफर तय किया.
सोनी म्यूज़िक इंडिया ने यूट्यूब पर गाने को शेयर किया और लिखा- 'असिम रियाज की जर्नी को उनके अपने शब्दों में सुनें. चेहरे के पीछा का आदमी और वर्षों की उनकी हलचल.'
बात करें असिम और हिमांशी की लव स्टोरी की तो दोनों की मुलाकात टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हुई थी. हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी और कुछ समय के बाद घर से एविक्ट हो गई थीं. इस जोड़े ने नेशनल टेलीविज़न पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इज़हार किया. यहां तक कि उन्होंने असिम के लिए चाउ नाम के अपने बॉयफ्रेंड से 9 साल का रिलेशनशिप भी तोड़ लिया था. इस कपल को 'कल्ला सोहना नई' और 'ख्याल रख्या कर' जैसे कुछ म्यूज़िक वीडियो में साथ देखा जा चुका है.