Close

शहनाज के डांस वीडियो पर आसिम ने मारा ताना तो सिडनाज़ के फैंस ने लगा दी क्लास, ट्रोलर्स ने आसिम को कहा ‘नल्ला'(Asim Riaz trolled for taking a dig at Shehnaaz Gill’s dance video, trollers call him ‘Nalla’)

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज़ गिल का बुरा हाल हो गया था और वो अब तक सिड को खोने के सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी है. यहां तक कि उन्होंने पार्टी, इवेंट्स से दूरी भी बना ली है. हालांकि अब धीरे धीरे वो इस सदमे से मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने शूटिंग पर तो वापसी कर ही ली है, वहीं कल उन्हें अपने मैनेजर की सगाई में स्पॉट में भी किया गया, जहां लम्बे अरसे बाद शहनाज को हंसते-मुस्कुराते देखा गया. वहीं शहनाज़ फ़िल्म 'सैराट' के गाने 'झिंगाट' पर जमकर डांस करती भी नज़र आईं, जिसका वीडियो कल से ही वायरल हो रहा है.

उन्हें यूं हंसता-मुस्कुराता देखकर जहां सिडनाज़ के फैंस काफी खुश हैं, वहीं शहनाज का ये अंदाज बिग बाॅस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज को पसंद नहीं आया है. उन्होंने ऐसा ट्वीट कर दिया है कि सिडनाज़ के फैंस ने उनकी क्लास लगा दी है.

दरअसल जैसे ही शहनाज़ का मैनेजर की सगाई में मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही आसिम ने ट्वीट किया और लिखा- 'अभी-अभी कुछ डांसिंग क्लिप देखा, सीरियसली लोग अपने अपनों को इतनी जल्दी भुला देते हैं. क्या बात , क्या बात.. #नईदुनिया.'

लेकिन आसिम का ये ट्वीट पढ़कर सिडनाज़ के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. नाराज़ फैंस ने आसिम को आड़े हाथ ले लिया है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर SHAME ON ASIM RIAZ और शहनाज की मर्जी हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं.

एक फैन ने आसिम को टारगेट करते हुए लिखा, ये बंदा तो पारस से भी घटिया है. ये उसके सबसे बुरे समय में उसे टारगेट कर रहा है। पहली बार मैं किसी के लिए बुरा सोच रही हूं.'

तो दूसरे ने लिखा, तूने तो तब गाना रिलीज़ कर दिया था, तो एक अन्य सिडनाज़ फैन ने लिखा, 'तो आप क्या चाहते हैं कि वो भी कभी लाइफ मैं आगे ही ना बढ़े, एक ऐसे शख्स को खोना जिसे एक शख्स अपनी जान से भी ज्यादा है वो तुम ना समझोगे. नल्ला'

एक फैन ने आसिम से सवाल किया, 'तुम्हें यदि पार्टी में बुलाया जाए तो क्या तुम रोते बैठोगे? तुम्हारे हिसाब से वह दिन भर रोती रहे? कभी भी किसी भी पार्टी में जाए, बस वो रोते रहना चाहिए. ये बेशर्मों की तरह ट्वीट करना बंद कर दो.'

कुल मिलाकर शहनाज़ के खिलाफ एक ट्वीट करके आसिम रियाज़ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और जमकर ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान आसिम और सिद्धार्थ की दोस्ती को फैंस खूब पसंद करते थे, यहां तक कि दोनों को राम-लखन कहा जाता था, हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा दोनों आपस में भिड़ते गए. सिद्धार्थ के निधन के बाद आसिम रियाज़ भी काफी टूट गए थे और उनके लिए कई सारे इमोशनल पोस्ट भी लिखा था

Share this article