Close

Awww! When तैमूर Met बुआ सोहा! (When Taimur Met Bua!)

When तैमूर Met बुआ सोहा जब तैमूर मिले बुआ से, तो नज़ारा था मस्ती वाला. जी हां, छोटे नवाब तैमूर अली खान अपनी मॉमी के साथ पहुंचे अपनी बुआ की गोदभराई रस्म में. तैमूर के साथ ये पिक्चर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में तैमूर अपनी बुआ की ओर देख रहे हैं और सोहा ने इस पिक्चर पर लिखा है When Taimur Met Masti. सोहा प्रेग्नेंट हैं और उनकी गोदभराई की रस्म बड़े ही धूमधाम से हुई. करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर एक ही रंग की शर्ट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थी. When तैमूर Met बुआ सोहा सोहा के साथ करीना और करिश्मा पोज़ देते हुए.  देखें कुछ और पिक्चर्स. यह भी पढ़ें: Fresh! ‘बोस डेड/अलाइव’ में राजकुमार राव बने सुभाष चंद्र बोस बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें. 

Share this article