बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बीती रात महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. बाबा की भक्ति में लीन एक्टर ने माथे पर तिलक लगाकर और गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर महाकाल का आशीर्वाद लिया.
अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. बीती रात यानी 23 फरवरी की रात आयुष्मान खुराना महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे.
मंदिर पहुंचने के बाद एक्टर ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए. बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद एक्टर ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा के दौरान आयुष्मान के साथ उनकी टीम के मेंबर्स भी स्टाफ मौजूद थे. एक्टर सहित सभी लोगों ने पूरी श्रद्धाभाव से बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना की.
मंदिर में महाकाल की पूजा अर्चना आयुष्मान खुराना को दिनेश गुरु और पंडित राम गुरु ने करवाई. पूजा के दौरान आयुष्मान खुराना बाबा की भक्ति में तल्लीन नज़र आए. पूजा के बाद पंडित जी ने एक्टर को तिलक लगाकर माला पहनाई और फिर आयुष्मान ने झुककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया.
उसके बाद आयुष्मान खुराना नंदी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने नंदीजी के कानों में अपनी विश कही. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक्टर ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. एक्टर ने अपने फैंस के साथ भी फोटोज क्लिक की और उन्हें अपना ऑटोग्राफ भी दिए.
पूजा अर्चना के बाद आयुष्मान खुराना अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए इंदौर रवाना हो गए.