हिट सॉन्ग मेरे रश्के कमर... को एक बार रीमेक किया गया है फिल्म बादशाहो में. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का ये गाना पहले से यंगस्टर्स के बीच काफ़ी पॉप्यूलर है. अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज की लव केमेस्ट्री इस गाने में कमाल की है.
इस कव्वाली को 40 साल पहले नुसरत फतेह अली खान साहब ने गाया था. जिसके बाद कई बार इस गाने को रीक्रिएट किया जाता रहा है. बादशाहो में इसे बड़े ही ख़ूबसूरत तरीक़े से फिल्माया गया है. इलियाना शाही घराने की हैं, जबकि अजय हाथों में बंदूक थामें नज़र आ रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=UGkLd1pxHQ0&feature=youtu.be
अजय देवगन टि्वटर पर इस गाने की पिक्चर को शेयर भी किया है.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/885340695837327360
Link Copied
