Link Copied
Fresh! आ गए बादशाह! अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ का दमदार पोस्टर रिलीज़ (‘Baadshaho’ Teaser Poster Out)
आ गए बादशाह! अजय देवगन की फिल्म बादशाहो का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. बादशाहो के इस नए पोस्टर में अजय देवगन का एक्शन अवतार सामने आया है. इस पोस्टर में अजय देवगन के दोनों हाथों में गन है और चेहरा स्कार्फ से ढंका हुआ है. फिल्म की कहानी साल 1975 के दौरान लगी इमर्जेंसी पर आधारित है. पोस्टर को देखकर फैन्स फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार करने लगे है. अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर ट्विटर पर भी शेयर किया है. फिल्म को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया है, अजय और मिलन वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में एक साथ काम कर चुके हैं.
एक्शन थ्रिलर फिल्म बादशाहो में अजय देवगन के साथ इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज़ और विद्दुत जामवाल भी नज़र आएंगे.
पोस्टर को देखकर फिल्म में होने वाले ज़बरदस्त एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/874453927189598208