एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हैलोवीन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. हैलोवीन सेलिब्रेशन के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी और बेटी इनाया नौमी खेमू की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं. तस्वीरों में माँ-बेटी की जोड़ी ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस सोहा अली खान अक्सर अपनी और बेटी इनाया नौमी खेमू की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग वाली एडोरेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आज भी एक्ट्रेस ने हेलोवीन सेलिब्रेशन के अवसर पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी और अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू की हैलोवीन पार्टी की फोटोज़ शेयर की हैं.
तुम मिले एक्ट्रेस ने आज सुबह ही अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को हैलोवीन सेलिब्रेशन की अपडेट दी. पहली तस्वीर में सोहा ब्लैक कलर के कैमी टॉप-लेगिंग पहने नज़र आ रही हैं. सिर पर एक्ट्रेस ने घोस्ट हेडबैंड पहना हुआ है. बेबी इनाया ने ग्रीन कलर की ग्लिटरी स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप पहना हुआ है.
इनाया ने बैटमैन विंग्स और बैटमैन हेडबैंड पहनकर अपने होर्रिबल लुक को कम्पलीट किया है. माँ-बेटी की हैलोवीन की इन ब्लैक आउटफिट वाली एडोरेबल फोटोज उनके फैंस को बेहद आ रही हैं. सोहा ने शेयर की गईं तस्वीरें के साथ कैप्शन में लिखा- “Happy halloween y’all… have a boo-tiful day!
कमेंट सेक्शन में फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है- वेरी नाइस, हैप्पी हैलोवीन और ब्यूटीफुल लिखा. अनेक फैंस ने सोहा की इस पोस्ट पर लव और हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.