टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (bade achche lagte hain 2) में राम और प्रिया (Ram Kapoor and Priya Sood) की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. वहीं शो में राम का किरदार निभा रहे नकुल मेहता (nakuul mehta) अपने ही अंदाज़ में फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं, जो काफ़ी फ़नी होता है. नकुल ने ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो (funny video) पोस्ट किया है जिसमें वो प्रिया सूद यानी दिशा परमार (Disha Parmar) की विग (wig) पहने हुए हैं. लंबे बालों में जब तक नकुल मुड़े नहीं थे तब तक सभी को लगा ये वाक़ई प्रिया यानी दिशा परमार हैं लेकिन जैसे ही नकुल टर्न हुए तो दाढ़ी-मूंछवाली इस प्रिया को देख सबकी हंसी छूट गई.
इतना ही नहीं नकुल वीडियो के एंड में पाउट करते हुए भी नज़र आते हैं…
फैंस तो इस वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर ही रहे हैं वहीं दिशा का भी रिएक्शन आया, उन्होंने लिखा- मेरी विग वापस करो शूटिंग रुकी पड़ी है…
नकुल ने कैप्शन में लिखा है अपने अंदर की प्रिया सूद को बाहर ला रहा हूं, लेकिन हेटर्स कहेंगे ये इतनी खूबसूरत नहीं…
फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि मिस्टर कपूर को प्रिया के बालों से बहुत प्यार है, वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं ये प्रिया तो बहुत हैंडसम है. फैंस दिशा और नकुल को क्यूट कह रहे हैं और नकुल के इस अंदाज़ को काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/CfOwphVhHLr/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
एक यूज़र ने लिखा- ये प्रिया तो बिल्कुल राम जैसी लग रही है और अन्य यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि ये वाक़ई खूबसूरत है…