सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) और सलमान की ऐक्टिंग और बॉन्डिंग ने ऐसा मंत्रमुग्ध किया कि फैंस भाई जान के साथ-साथ उस नन्ही सी बच्ची के भी फ़ैन हो गए थे. कबीर खान की इस ब्लॉकबस्टर मूवी में हर्षाली ने मुन्नी उर्फ़ शाहिदा का किरदार निभाया था. मुन्नी एक ऐसी लड़की थी जो गलती से पाकिस्तान से भारत आ गई थी और वो गूंगी भी थी. सलमान किस तरह से मुन्नी की वतन वापसी कराते हैं इसके इर्दगिर्द फ़िल्म घूम रही थी.
साल 2015 में रिलीज़ हुई इस मूवी के समय हर्षाली महज़ 6 साल की थीं और अब 3 जून 2022 को हर्षाली अपना 14वां जन्मदिन मना रही हैं. हर्षाली ने इस मौक़े पर अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो अपने 13वें साल को बाय बाय कहती दिख रही हैं और 14वें साल को केक के साथ वेलकम कर रही हैं. हर्षाली ने लिखा है हैप्पी बर्थडे टु मी!
जैसाकि देख सकते हैं हर्षाली ने अपने जन्मदिन पर स्टाइलिश ब्लैक वन शोल्डर बॉडी कॉन शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है. उनके हाथ में बर्थडे केक है. बाल खुले हैं और पैरों में स्टाइलिश ब्लैक बूट्स हैं.
https://www.instagram.com/reel/CeUCytahZw3/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
हर्षाली को बजरंगी भाईजान के लिए पूरे पांच हज़ार बच्चों में से चुना गया था और फ़िल्म रिलीज़ तक हर्षाली को लाइम लाइट से दूर रखा गया था. हर्षाली और सलमान में ग़ज़ब का बॉन्ड बन गया है और दबंग खान हर्षाली की पढ़ाई को स्पॉन्सर भी कर रहे हैं.
हर्षाली के टैलेंट का पता तो इसी बात से चलता है कि इतनी सी उम्र में वो भारत रत्न डॉक्टर अम्बेडकर नेशनल अवॉर्ड भी पा चुकी हैं. हर्षाली ने खुद इसकी तस्वीरें भी पोस्ट की थीं और कबीर खान व सलमान खान को ख़ास तौर से धन्यवाद भी दिया था.
हर्षाली कई विज्ञापनों और टीवी शोज़ भी कर चुकी हैं और अब वो नन्ही सी क्यूट बच्ची थोड़ी बड़ी हो चुकी हैं… और सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. हर्षाली के 1.6 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और इसी से उनकी पॉप्युलैरिटी का भी अंदाज़ा लग जाता है. हर्षाली क्लासिकल डान्स भी जानती हैं और उनके टैलेंट की सभी सराहना करते हैं.
अब हर्षाली क्यूट के साथ-साथ काफ़ी स्टाइलिश भी हो गई हैं. आप भी देखें हर्षाली की लेटेस्ट पिक्चर्स.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)