Close

‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा की प्रीमेच्योर बेबी को 19 दिन बाद मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, एक्ट्रेस ने घर पर अपनी प्रिंसेस को ग्रैंड वेलकम (Balika Vadhu fame Neha Marda’s premature baby gets discharged from NICU after 19 days, Actress plans grand welcome for her little angel)


पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. नेहा मर्दा ने शादी के 10 साल बाद बेटी को जन्म (Neha Marda welcomes baby girl) दिया है. उनकी डिलीवरी प्री-मेच्योर हुई थी. ऐसे में उनकी बेटी अब तक हॉस्पिटल में भर्ती थीं. उन्हें NICU में रखा गया था. अब डिलीवरी के 19 दिन बाद नेहा की बेटी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और नेहा अपनी नन्हीं परी को लेकर घर आ गई हैं, जिसकी खुशी उन्होंने अपने व्लॉग में शेयर की है.

नेहा मर्दा काफी टाइम से एक्टिंग से भले ही दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर यूट्यूब चैनल पर अपना व्लॉग शेयर करती रहती हैं. नेहा ने अब लेटेस्ट व्लॉग में बेटी के घर आने की खुशी शेयर की है. साथ ही बताया है कि उन्होंने बेबी को किस तरह ग्रैंड वेलकम (Neha Marda plans grand welcome for her little angel) किया है.


नेहा ने अपने व्लॉग में बेबी के जन्म के बाद अपना पूरा रूटीन भी शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि उनका ब्रेकफास्ट आजकल कैसा होता है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मसाज वाली को भी अपने व्लॉग में इंट्रोडूस कराया है. इसके बाद नेहा ने बताया है कि आज उनकी बेबी घर आ रही है और वे इतनी खुश हैं कि अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं.

बेबी को वेलकम करने के लिए नेहा ने बड़ी ग्रैंड तैयारी भी की थी. उन्होंने पूरे घर को बलून से डेकोरेट किया था और सारी तैयारियां बेहद खास की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी कार को भी खासतौर पर बलून से सजाया है.

हॉस्पिटल से बेबी को घर लाते समय नेहा बेहद खुश नज़र आ रही हैं. बेबी को सीने से लगाकर नेहा खुशी से चहकती नज़र आ रही हैं. वहीं घर पहुंचने पर भी बेबी का ग्रैंड वेलकम हुआ. नेहा की मां ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर बेबी का घर में स्वागत किया. इसके बाद नेहा ने मंदिर में बेबी का मत्था टेककर उसे ईश्वर के आशीर्वाद दिलाया.

इससे पहले बेबी के जन्म के बाद मां बनने की खुशी ज़ाहिर करते हुए नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं अपनी बेटी को गोद में लेने और उसे निहारने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. वह मेरे पास बहुत कम समय के लिए थी, क्योंकि प्री-मेच्योर डिलीवरी होने के तुरंत बाद उसे एनआईसीयू में भर्ती कर दिया गया है. अभी वह बहुत कमज़ोर है."

बता दें कि नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) से शादी की थी. शादी और प्रेग्नेंसी में 10 साल के गैप के बीच नेहा मर्दा को कई बार रिश्तेदारों के ताने भी सुनने पड़े थे. लोग अक्सर उनसे मां बनने के बारे में सवाल करते थे. हालांकि, अब एक्ट्रेस आखिरकार एक प्यारी सी बच्ची की मां बन गई हैं.

Share this article