- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बालिका वधू सीज़न 2 का पहला प्रोम...
Home » बालिका वधू सीज़न 2 का पहला ...
बालिका वधू सीज़न 2 का पहला प्रोमो हुआ रिलीज़, नन्ही आनंदी की क्यूटनेस ने जीता सबका दिल! (Balika Vadhu Season 2: Channel Shares First Promo, Watch Video)

बालिका वधू के पहले सीज़न की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीज़न लेकर आए हैं. इसका हाल ही में प्रोमो भी रिलीज़ हुआ जिसमें नन्ही आनंदी की झलक दिखाई दे रही है.
पहले सीज़न में भी अविका गौर ने दर्शकों के दिल में अपनी एक्टिंग से ऐसी जगह बनाई थी कि लोग आज भी आनंदी के नाम से ही उन्हें जानते हैं. आनंदी और जग्या की जोड़ी लोगों के ज़ेहन में ऐसी बैठी कि मेकर्स दूसरा सीज़न ले आए हैं.
बाल विवाह जैसी कुरीति पर आधारित बालिका वधू के दूसरे सीज़न का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और इसमें एक प्यारी से बच्ची दिखाई दे रही है. वो खिलौने वाली रंगबिरंगी तीन पहिया गाड़ी से खेलती दिखती है और फिर बैकग्राउंड से एक औरत की आवाज़ आती है कि कितनी सुंदर बच्ची है, इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढ़ना पड़ेगा. शो का थीम सॉंग भी बैकग्राउंड में बजता सुनाई देता है.
उसके बाद अनाउन्समेंट होता है कि बाल विवाह वो कुप्रथा है, जो आज भी समाज में जीवित है, इसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने. बालिका वधू का सीज़न 2 जल्द ही आ रहा है.
ये टीज़र कलर्स ने इंस्टा पर रिलीज़ किया है. ये प्रोमो काफ़ी दिलचस्प लग रहा है और लोग नन्ही आनंदी की मासूमियत पर फिदा हो गए हैं. उनको नई आनंदी की क्यूटनेस बेहद भा रही है.
खबरों की माने तो एक्ट्रेस श्रेया पटेल (आपकी नजरों ने समझा) फेम और वंश सयानी (बालवीरफेम) इस बार नन्हें आनंदी और जग्या का रोल प्ले कर रहे हैं. बालिका वधू 2 भी पहले सीज़न के क़रीब ही होगा. इसको शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और फैंस काफ़ी एक्साइटेड हैं दूसरे सीज़न के लिए.
इन सबके बीच नन्ही आनंदी की क्यूटनेस सबका मन मोह रही है…
माना जा रहा है कि सीज़न 2 अगस्त तक ऑन एयर हो सकता है. इस सीज़न में केतकी दवे, रिद्धी नायक शुक्ला, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी, सुप्रिया शुक्ला.
Photo/video courtesy: Instagram/Colors tv (All Photos/video)