Close

‘बालिका वधू’ की ‘गहना बींदणी’ ने बेटी के साथ कराया क्यूट फोटोशूट, तीन महीने की बेटी अनाया पर प्यार लुटाती नजर आईं नेहा मर्दा (Balika Vadhu’s Gehna Bindani’s cutest photoshoot with daughter, Actress showers love on her little angel)

'डोली अरमानों की' (Doli Armano ki) 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) और 'देवों के देव महादेव' (devo ke dev Mahadev) जैसे सीरियल्स के जरिए घर घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) इन दिनों मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. 'बालिका वधू' की 'गहना बींदणी' इसी साल मां बनी हैं. शादी के 10 साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने अनाया (Neha Marda's daughter Anaya) रखा है. 

हाल ही में नेहा की बेटी तीन महीने की हुई. इस मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी के साथ खूबसूरत फोटोशूट (Neha Marda's photoshoot with daughter) करवाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नन्हीं अनाया की ये तस्वीरें इतनी क्यूट हैं कि उनकी क्यूटनेस पर आप भी दिल हार जाएंगे.

नेहा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें  वो मरून कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर लुक में नेहा स्टनिंग लग रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि  पोस्ट प्रेग्नेंसी वो दोबारा शेप में लौट रही हैं. वहीं उनकी लाडली भी मम्मी संग ट्विनिंग करती नजर आईं. फोटोशूट के लिए अनन्या को ब्राउन कपड़े में लपेटा गया है, जिसमें वो बेहद सुकून से सोती नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में नेहा अपनी लाडली पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में नेहा ने अनाया को गोद मैया हुआ है और उसके माथे को चूम रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में अनाया मां की गोद में सकून से सोई नजर आ रही हैं. और तस्वीरों में भी नेहा अपनी लाडो रानी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- जब वह 3 महीने की थी.

फैंस मां बेटी की ये प्यारी तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं और वे नन्हीं अनाया पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. फैंस कॉमेंट सेक्शन में अडोरेबल और क्यूट लिखकर मां बेटी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि नेहा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान के साथ शादी की थी. उनकी यह एक अरेंज मैरिज थी और काफी समय से पटना में रह रही हैं. पिछले काफी समय से वो एक्टिंग से दूर हैं और अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. नेहा को आखिरी बार टीवी शो 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' में देखा गया था, जहां उनकी जोड़ी दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी के साथ थी.

Share this article