- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Big Boss 14: अर्शी खान ने राखी स...
Home » Big Boss 14: अर्शी खान ने र...
Big Boss 14: अर्शी खान ने राखी सावंत को दिया खुला चैलेंज, कहा- तेरा पति भले ही टकला है पर मैं बनूंगी तेरी सौतन! (BB14: Arshi Khan’s Fun Banter With Rakhi Sawant, Arshi Says She Will Snatch Rakhi’s Husband From Her)

राखी सावंत जहां एंटरटेनमेंट क्वीन हैं तो वहीं अर्शी खान भी टांग खींचने में किसी से कम नहीं. हाल ही में राखी ने सबको कहा कि मेरा पति रितेश वैलेंटाइंस में मुझे गिफ़्ट्स भेजेगा तो अर्शी फ़ौरन कहती हैं कि अब तक तो तेरे पति ने कुछ भेजा नहीं तो अब क्या भेजेगा. वो जो लेटर आया था क्रिसमस में वो भी शायद मेकर्स ने ही भेजा होगा तुझे बेवक़ूफ़ बनाने के लिए. वो लेटर भी फ़र्ज़ी था.
इस पर राखी भड़क उठती हैं और अर्शी को कहती हैं कि तू मुझसे जलती है. दोनों उसके बाद तू-तू, मैं-मैं करने लगते हैं और अर्शी राखी को कहती हैं कि तेरे पति से जिस दिन मिलूँगी उसी दिन उसको उड़ा लूंगी, भले ही तेरा पति टकला है लेकिन अबसे तू मेरी सौतन है.
इस पर राखी कहती हैं कि हां वो टकला है, पर सौतन तू होगी क्योंकि पत्नी तो मैं हूं, तब अर्शी कहती हैं कि नहीं, तू सौतन बनेगी और मैं रहूंगी नंबर वन.
राखी यहां तक कहती हैं कि अर्शी तू ऐसी बात करेगी तो तेरी बात सुनते ही रितेश तुझे फोन कर देगा. उसके बाद दोनों मज़ेदार तरीक़े से एक-दूसरे के बाल खींचकर लड़ने लगती हैं जिस पर अली गोनी कहते हैं कि तुम दोनों यहां रितेश जी के लिए लड़ रहे हो और वो वहां अकेले पता नहीं किसके साथ मज़े कर रहे होंगे. राखी ने भी अर्शी को कहा था कि वो ऐसा ही है, उसकी सारी सेक्रेटरी उसके आगे-पीछे घूमती हैं.
Photo Courtesy Instagram