- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Big Boss 14: सोनाली फोगाट का पत्...
Home » Big Boss 14: सोनाली फोगाट क...
Big Boss 14: सोनाली फोगाट का पत्ता साफ़, सलमान की ग़ैरहाज़िरी में कुछ इस अंदाज़ में होगा ये एविक्शन! (BB14: Sonali Phogat Gets Evicted From The House)

खबरों के मुताबिक़ इस बार वीकेंड का वार सलमान के बिना सलमान के ही होगा क्योंकि कहा जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा की शादी के चलते सलमान ने अपनी शूटिंग स्किप की है. हालाँकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई लेकिन जो खबरें आ रही हैं वो इस पर मुहर लगा रही हैं कि सलमान की ग़ैरहाज़िरी में इस बार का एविक्शन हुआ और उसके लिए सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, टीना दत्ता और हर्ष लिंबाचिया ख़ास तौर से घर में आएंगे. ये सभी घरवालों से करेंगे तीखे सवाल और फिर सोनाली की घर से बाहर के जाएंगे अपने साथ.
ग़ौरतलब है कि घर से बेघर होने के लिए रूबीना, राहुल और निक्की भी नॉमिनेटेड थे लेकिन पिछली बार कोई इलिमिनेशन नहीं हुआ इसलिए सो हफ़्तों की वोटिंग के आधार पर सबसे काम वोट मिलने की वजह से सोनाली बाहर जाएंगी. इस बीच सोनाली ने अपनी तरफ़ से काफ़ी कुछ करने का प्रयास किया, पंगे लिए और अली के साथ लव एंगल भी क्रीएट किया पर इसके लिए भी उन्हें ट्रोल किया गया.
अब तो शाम को ही पता चलेगा कि वाक़ई सोनाली का पत्ता घर से साफ़ हो चुका है या कोई और ट्विस्ट आना बाक़ी है.
Photo Courtesy Instagram