बिग बॉस में एजाज़-पवित्रा और अली-जैस्मिन की लव स्टोरी के बाद एक क्यूट सी लव स्टोरी जन्म ले रही है. सोनाली फोगाट को अब कुछ कुछ होने लगा है वो भी अली गोनी को देखकर. अली ने पहले कहा था कि सोनाली जी की वो इज़्ज़त करता है और देखा भी गया है कि अली और राहुल उनको काफ़ी हद तक सम्भालते भी हैं. लेकिन जैस्मिन के जाने के बाद अब ये बात सोनाली ने पहले तो दबे लफ़्ज़ों में कही कि अली पर उनको क्रश है और उसे देख अलग तरह की फ़ीलिंग उनमें आती है. इस पर राखी भी कहती हैं कि इसमें बुरा क्या है, प्यार करना बुरा नहीं है, प्यार तो प्यार है. सोनाली शर्मा जाती हैं और अर्शी सोनाली की फ़ीलिंग्स को अली के सामने कह देती हैं तो अली भी ब्लश करके कहने लगता है कि ये बहुत क्यूट है. अली सोनाली के साथ हाथ में हाथ डालकर डांस भी करते हैं.
सोनाली अली से भी पूछती हैं कि क्या वो उसके साथ बैठकर बात कर सकती है, तो अली कहता है क्यों नहीं, आप पहले भी बात करती थीं और अब भी वैसे ही बात करें. सोनाली कहती हैं कि पहले और अब में फ़र्क़ है, अब वो चाहकर भी अली के साथ वैसे बात नहीं कर पाएंगी. अली से वो पूछती है कि मैं कुछ ग़लत तो नहीं कर रही ना...
अली कहता है आपको क्या लगता है, आप ज़रूर मुझसे बात कर सकती हो, आपके दिल में जो है वो ग़लत नहीं, सोनाली फिर भी कहती हैं कि पहले की तरह नहीं हो सकती बात... ये सब सुन अर्शी हंस देती हैं और अली भी शर्माते हुए हंसने लगते हैं.
इस एपिसोड पर जैस्मिन का रिएक्शन भी आया और उनका कहना है कि अली इस सिचूएशन को हैंडल करना अच्छी तरह जानता है. जैस्मिन ने ट्वीट भी किया था कि ये सब बड़ा ही क्यूट है. प्यार तो प्यार है और अपनी फ़ीलिंग्स का इज़हार करना ग़लत नाहीं, अली जानता है कैसे डील करना है और काफ़ी शालीनता से डील कर रहा है.
ग़ौरतलब है कि इस हफ़्ते सोनाली भी नॉमिनेटेड हैं और उन्होंने अब तक कुछ ख़ास कंटेंट दिया नहीं था पर अब वो पंगे भी के रही हैं और प्यार भी कर रही हैं, देखते हैं ये प्यार क्या रंग लाता है!
Photo Courtesy: Instagram