Link Copied
कॉफी से निखारें चेहरे व बालों की ख़ूबसूरती (Beauty Benefits Of Coffee)
सुस्ती भगाने के साथ-साथ कॉफी आपकी ख़ूबसूरती भी निखार सकती है. जी हां, कॉफी (Coffee) के बीज न सिर्फ़ त्वचा, बल्कि बालों को भी ख़ूबसूरत बनाने में भी मदद करते हैं.
फेस स्क्रब
कॉफी के बीज बेहतरीन स्क्रब का काम करते हैं. ये डेड और डल सेल्स को हटाकर त्वचा को निखारते हैं. स्क्रब बनाने के लिए 1 कप पिसे हुए कॉफी के बीज में आधा कप सी सॉल्ट और 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 2-3 मिनट मसाज करने के बाद पानी से धो लें. कॉफी में मौजूद कैफीन चेहरे की थकान दूर करके उसे तरोताज़ा बनाता है.
बॉडी स्क्रब
चेहरे के साथ ही पूरे शरीर की त्वचा को कोमल व चमकदार बनाने के लिए कॉफी से बॉडी स्क्रब बनाएं. ये स्क्रब न सिर्फ़ डेड स्किन निकालता है, बल्कि त्वचा की अतिरिक्त तैलीयता हटाकर उसे स्मूद और फ्रेश बनाता है. इसके लिए आधा कप पिसे हुए कॉफी से बीज में आधा कप कोकोनट पाम शुगर, 1/4 कप कोकोनट ऑयल और 1 टीस्पून पिसी हुई दालचीनी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें. नहाने से पहले पूरे शरीर पर स्क्रब लगाएं. त्वचा क्लीन और स्मूद हो जाएगी.
हेयर कलरिंग
बालों को कलर कराने के लिए सलून या पार्लर जाने की बजाय किचन का रूख कीजिए. उसके लिए स्ट्रॉन्ग कॉफी बनाकर उसे ठंडा करें और उस पानी को बालों पर लगाएं. पानी सिर में टिका रहे इसके लिए शॉवर कैप लगाएं. कुछ घंटों बाद शैम्पू और कंडिशनर कर लें. इससे बाल न सिर्फ़ शाइनी बनेंगे बल्कि सफ़ेद बाल भी छुप जाएंगे. यदि आप कलर डार्क चाहती हैं तो इसे हिना हेयर डाई में मिक्स करके लगाएं. आप चाहें तो डार्क शेड के लिए कॉफी के मिश्रण में कोको पाउडर मिला सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः साबुन को छोड़, इन 7 होममेड क्लींज़र से चेहरा करें साफ़
फेस मास्क
चेहरे की थकान दूर करने के लिए कॉफी फेस मास्क अच्छा ऑप्शन है. ये त्वचा में कसाव लाकर उसे जवां बनाए रखता है. कॉफी मास्क बनाने के लिए आधा कप पिसे हुए कॉफी के बीज में आधा कप कोको पाउडर (मीठा नहीं होना चाहिए), 1 कप दूध, 1 टेबलस्पून नींबू का रस और 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो दें.
ये भी पढ़ेंः गोरी रंगत पाने के जांचे-परखे नुस्खे
[amazon_link asins='B006FGWCJA,B01N99J9FD,B075YDYB15,B01N1KFFYF' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f4fddd6c-cc4f-11e7-bce7-01d72f794c6c']