ब्यूटी एसेंशियल्स (Beauty Essentials)
गुलाब... तुम्हारे लबों पर ठहर गए हैं रंग गुलाब के... लफ़्ज़ भी भीगकर उनमें हो गए हैं गुलाल से... न कहना अब तुम मुहब्बत की बातें, अल्फ़ाज़ हो गए हैं ये कुछ-कुछ शराब से... चाहत की रुत आई है, धड़कनों ने ली अंगड़ाई है... तो आप क्यों पीछे रहें भला, अपने नर्म-नाज़ुक लबों से दीवाने का नाम लीजिए और अपनी दिल की हालत बयां कर दीजिए... जी हां, ये सीज़न है ब्राइट-बोल्ड लिप्स का और लोग आपको देखकर कहें हॉट बेब्स, इसके लिए आपको बस करनी होगी थोड़ी-सी कोशिश... - रेड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, तो हॉट लुक के लिए रेड मैट लिप कलर अप्लाई करें. - रेड की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि वो एक पल में डल लुक को दूर करके आपको ब्राइट लुक देता है. - रेड हर ड्रेस पर और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है. - इसके अलावा इन दिनों पॉपअप कलर्स भी बहुत इन हैं. इनमें सबसे ज़्यादा पॉप्युलर है हॉट पिंक. - पिंक के ब्राइट शेड्स से अपने लिप्स को दें फुल और सेक्सी इफेक्ट. यह भी पढ़ें: लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)हम तेरी आंखों के दीवाने हैं...
कहकशां से टूटे सितारे, ये तेरी पलकों पर ठहर गए हैं सारे... ख़्वाब हैं इनमें मेरी हसरतों के, मेरे अरमानों के हैं ये नज़ारे... - इस सीज़न अपने आई मेकअप से पाएं ड्रामैटिक लुक. - शिमरी आईज़ फैशन में हैं, तो क्यों न आसमान के सितारों का नूर अपनी पलकों पर सजा लें. - बोल्ड लुक के लिए शिमरी आईशैडो ही नहीं, शिमरी आईलाइनर भी यूज़ करें. - कलरफुल आईलाइनर्स से लुक क्रिएट करें. - आजकल मल्टीपपर्स मेकअप मिलते हैं, जिन्हें आप लिप कलर, आई कलर और ब्लश की तरह यूज़ कर सकती हैं. - आप गोल्डन ग्लिटर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने सिंपल लुक को पार्टी लुक में कंवर्ट कर सकती हैं. - तो दर किस बात की इलेक्ट्रिक ब्लू, पिंक और गोल्डन आईशैडो और लाइनर्स से अपनी आंखों को दें अट्रैक्टिव लुक, ताकि हर कोई यही कहे... हम तेरी आंखों के दीवाने हैं... यह भी पढ़ें: सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Best Home Remedies To Get Rid Of Chapped Lips In Winter)
Link Copied