दरअसल, फिल्म 'राज़ी' की जबरदस्त कामयाबी के बाद आलिया अपनी सक्सेस से ज़्यादा अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं, इसलिए आलिया के पिता महेश भट्ट ने उन्हें समझाया कि वो फिलहाल अपने काम पर ज़्यादा ध्यान दें, क्योंकि ऐसा समय जीवन में बार-बार नहीं आता. हालांकि दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर ख़ुश हैं, लेकिन ख़बरों की मानें तो महेश भट्ट ने आलिया को अपने अफेयर की ख़बरों को दरकिनार कर करियर पर ज़्यादा फोकस करने की नसीहत दी है.
बता दें कि आलिया ने पिता की इस नसीहत पर अमल करते हुए रणबीर की मां नीतू सिंह की बर्थडे पार्टी और फिल्म 'संजू' की सक्सेस पार्टी से दूर रहीं. इन दिनों आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिज़ी है और रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म 'गली बॉय' भी रिलीज़ के लिए तैयार है. गौरतलब है कि कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही आलिया के फिल्मी करियर को देखते हुए उनके पिता महेश भट्ट ने फिलहाल के लिए दोनों की प्रेम कहानी पर पहरा लगा दिया है, यही वजह है कि यह लव बर्ड इन दिनों साथ-साथ नज़र नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: देखिए रणबीर कैसे बने मुन्नाभाई?
Link Copied
