Link Copied
नशे में वाणी-रणवीर, रोमांस, डांस और मस्ती से भरा ‘बेफ़िक्रे’ का नया गाना (Befikre’s new song Nashe Si Chadh Gayi… out)
मस्ती, रोमांस और कूल डांस मुव्स ये सब कुछ नज़र आ रहा है बेफ़िक्रे के नए गाने नशे-सी चढ़ गई...में. रणवीर सिंह और वाणी कपूर का डांस उनकी मस्ती आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी. पेरिस की सड़कों पर फ्लर्ट और रोमांस करते हुए दोनों ही काफ़ी कूल लग रहे हैं. रणवीर को डांस करते तो आपने पहले भी कई बार देखा है, लेकिन वाणी इस गाने का सरप्राइज़ एलिमेंट हैं. इस गाने को गाया है अरजीत सिंह ने और म्यूज़िक कंपोज़ किया है विशाल-शेखर ने. ये गाना इस साल का हिट क्लब नंबर ज़रूर बन सकता है. देखें वीडियो.
https://youtu.be/Wd2B8OAotU8