Close

भारती सिंह को मिली उनकी बिछड़ी ‘बेटी’, खुद उठाया इस राज़ से पर्दा !(Bharti Singh Found Her Lost ‘Daughter’, Introduces Her To The World!)

टीवी जगत की मशहूर होस्ट और फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का जीवन का सबसे बड़ा राज़ सामने आया है. जी हाँ पता चला है कि दोनों की एक बेटी है ! ये राज खुद भारती और उनके पति हर्ष ने सोशल मीडिया पर बताया है.अपने सोशल अकॉउंट पर एक वीडियो जारी कर हर्ष ने बताया है कि आखिर उन्हें अपनी बेटी को खुद से दूर क्यों रखना पड़ा है. अगर आप जानना चाहते हैं की भर्ती और हर्ष की ये बेटी अब तक थी कहाँ ? तो खुद इस बात का खुलासा भारती ने किया है उन्होंने बताया कि करियर के चलते दोनों ने अब तक इस बेटी को किसी और को दे रखा था.

Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

क्या है पूरा मामला?
भारती और हर्ष की इस बेटी वाले मामले को इतनी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है. अगर भारती को सीरियसली ले लिया गया तो ठहाके लगाने का मौका नहीं मिलेगा. क्यूंकि भारती और हर्ष का ये वीडियो केवल हंसने के लिए है और उन्होंने एक प्रैंक किया है.दरअसल हर्ष और भारती 'डांस दीवाने 3' को साथ होस्ट कर रहे हैं और शूटिंग के दौरान शो की कंटेस्टेंट गुंजन के साथ मज़ाक करते दिखाई दे रहे हैं.जिसमे गुंजन शो से पहले स्ट्रेचिंग कर रही हैं और इसी बात पर हर्ष और भर्ती प्रैंक करते हुए वीडियो बनाते हैं.

Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh's Daughter
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh's Daughter
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हर्ष और भारती की शानदार कॉमेडी
इस वीडियो की शुरुआत में क्यूट सी बच्ची गुंजन नजर आ रहीं हैं. हर्ष उनसे पूछते हैं कि क्या कर रही हो तो जवाब मिलता है, 'स्त्रेचिंग (स्ट्रेचिंग)'. इसके बाद हर्ष भारती से कहते हैं कि गुंजन को सच बताओ. भारती बताती हैं कि गुंजन हमारी बेटी है. जब हमारे करियर की शुरुआत हुई थी तब ये पैदा हो गई थी तो हमने इनकी मम्मी को दे दिया. हम चाहते थे कि करियर पर ध्यान दें. हमारा करियर तो बना नहीं लेकिन हम चाहते हैं कि अपनी बेटी वापस ले लें. आपको बता दें कि ये सारी बातें जब भारती ने प्यारी सी बच्ची से कहीं तो उसके एक्सप्रेशन्स काफी मज़ेदार और देखने लायक थे. भारती टीवी की कॉमेडी क्वीन तो है ही लेकिन पति हर्ष के साथ उनकी कॉमेडी जुगलबंदी लोगों को खूब हंसाती है.

Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bharti Singh
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हर्ष और भारती का ये मज़ेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस कॉमेडी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. हर्ष और भारती की हंसाने की ये अदा वाकई लाजवाब है.

Share this article