Close

शादी के बाद बदल गई हैं भारती, देखें उनका न्यू अवतार! (Bharti Singh In New Avtar)

शादी के साइड इफेक्ट्स या यूं कहें कि आफ्टर इफेक्ट्स साफतौर पर भारती (Bharti Singh) पर नज़र आ रहे हैं, तभी तो वो लग रही हैं इतनी बदली-बदली और बेहद ख़ूबसूरत. भारती के ये ग्लैमरस पिक्चर्स (Pictures) देखकर आप भी रह जायेंगे दंग. भारती ने काफी वज़न भी घटाया है (Weightloss), जो साफ़ नज़र भी आ रहा है. 
यह भी पढ़ें: विराट ने जीत का श्रेय अनुष्का को दिया [amazon_link asins='935033674X,0743201256,B0749KPX5L' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='bef76223-13d7-11e8-9fb5-b392652b422a']

Share this article