बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर आने फैंस को ये जानकारी दी है कि उन्हें डेंगू हो गया है. और वे आठ दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस ने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं.
अस्पताल में भर्ती एक्ट्रेस ने बेड पर लिए अपनी दो सेल्फी फोटोज शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को ये अपडेट दिया है कि उन्हें डेंगू के कारण तेज़ बुखार हो गया और वातावरण में बढे हुए पॉल्युशन लेवल को लेकर भूमि ने फैंस से अनुरोध किया है कि सावधान रहें, क्योंकि डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. फैंस को जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि वे आठ दिन के बाद आज बुखार से उठी हैं.
इन सेल्फी फोटोज को शेयर करते हुए भूमि ने कैप्शन में लिखा है- एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया है. लेकिन आज मैं ठीक हूं. फीलिंग लाइक अ वाव. तभी मैंने आज सेल्फी ली.
भूमि ने आगे ये लिखा- गाइस सावधान रहें, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किलों से भरे थे. ड़ेंगू से बचाव के लिए मोस्क्विटो रेपेलेंट्स का इस्तेमाल करें. अपनी इम्युनिटी को बूस्ट करें. पॉल्युशन लेवल बढ़ने पर हमारी इम्यूनिटी पर असर पड़ता है. मेरे पहचान के बहुत से लोगों को डेंगू हुआ है.
दोबारा बता दूं कि एक इनविजिबल वायरस ने हालत खराब कर दी मेरी… थैंक यू मेरे डॉक्टर्स, नर्स, किचन और क्लीनिंग स्टाफ को,जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी तरह से देखभाल की. @hindujahospital @bajankhusrav #DrAgarwal
सब लोग बहुत अच्छे और हेल्पफुल हैं. खासतौर से मेरी मां, सामू और मेरी तनु.