Close

नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ से चोरी छिपे लड़ा रही हैं इश्क बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली (Big Boss 14 Fame Nikki Tamboli Is Secretly Dating Neha Kakkar’s Singer Brother Tony Kakkar)

लीजिए टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और रोमांस की खबर आ रही है और ये लेटेस्ट लवबर्डस इस तरह चोरी छिपे रोमांस लड़ा रहे हैं कि किसी को भनक ही नहीं लग पाई.

Nikki Tamboli


हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस 14' फेम निक्की तम्बोली और सिंगर टोनी कक्कड़ की. जी हां, खबरों की मानें तो ये दोनों इंडस्ट्री के बिल्कुल नए कपल हैं और आजकल जमकर रोमांस कर रहे हैं.

Nikki Tamboli

सिंगर नेहा कक्‍कड़ और उनके भाई टोनी कक्‍कड़ म्यूजिक इंडस्ट्री में भाई-बहन की फेमस सिंगर जोड़ी है. नेहा ने जहां कुछ महीने पहले ही अपने स्वीटहार्ट रोहनप्रीत से शादी रचाई है और अब भी एक दूसरे पर प्यार बरसाते नहीं थक रहीं, वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ को भी अब प्यार हो गया है. टोनी का दिल इन दिनों एक फेमस टीवी एक्ट्रेस पर आया हुआ है. खबरों की मानें तो टोनी 'बिग बॉस 14'  फेम निक्की तंबोली को डेट कर रहे हैं.

Nikki Tamboli

खबरों के अनुसार निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ को आजकल अक्सर ही एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. इंडस्ट्री के इस नए कपल की म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है.

Nikki Tamboli

हालांकि टोनी कक्कड़ और निक्की तम्बोली की तरफ से इस रिश्ते पर अब तक कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ जिस तरह से साथ में वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इश्क जता रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों एक खास तरह का रिश्ता शेयर करते हैं.

Nikki Tamboli

वैसे दोनों के करीबियों का कहना है कि अभी दोनों के बीच कुछ भी सीरियस नहीं है. दोनों ने साथ में एक गाना शूट किया है और इस शूट के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. इसके अलावा दोनों के बीच अभी कुछ नहीं है.

Tony Kakkar

निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो 'बर्थडे पावरी' मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो सक्सेसफुल रहा और अब तम्बोली जल्दी ही एक म्यूजिक वीडियो में टोनी कक्‍कड़ के साथ नज़र आनेवाली हैं, जिसकी तैयारियां भी दोनों ने शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के साथ-साथ निक्की तम्बोली कम्पोजर के गानों पर जमकर झूम भी रही हैं. यहां तक कि निक्की तम्बोली ने टोनी कक्कड़ की एक फोटो पर हाल ही में कमेंट करते हुए लिखा दिया, ‘इतने क्यूट क्यों हो ?’ जिसके बाद लोगों के रिलेशनशिप की बात पर लोगों को और भी यकीन हो गया है. जिस तरह दोनों साथ में वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्यार बरसा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि दोनों में चोरी-छिपे इश्क परवान चढ़ रहा है. बस अब इंतज़ार है कि दोनों इस रिश्ते को ऑफिशियल कब करते हैं.

Nikki Tamboli

बता दें कि 'बिग बॉस 14' की फाइनलिस्ट रहीं निक्की तम्बोली शो के दौरान ही काफी फेमस हो गई थीं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई थी. आजकल निक्की अक्सर ही पार्टी करती दिखाई देती हैं, खासकर बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ वो अक्सर ही समय बिताते देखी जाती हैं. निक्की ने अपना अल्बम 'बर्थडे पॉवरी' भी रिलीज किया है, जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है.

Share this article