मौनी रॉय बिग बॉस में फिल्म 'तुम बिन 2' में उनके द्वारा किए गए आइटम नंबर का प्रमोशन करने आई थी. शो में सलमान ख़ान ने मौनी रॉय के साथ ख़ूब सारी दिलचस्प बातें तो की ही, साथ ही उनके साथ सपेरे भी बन गए.
वाकई, बिग बॉस के घर के अंदर जितनी गॉसिप होती है, सलमान ख़ान के साथ उतना ही एक्साइटमेंट घर के बाहर भी रहता है.
Link Copied
