Close

पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज, अपने बर्थडे पर शेयर की थी न्यूड फोटो (Case Registered Against Milind Soman For Running Nude On Goa Beach And Sharing Nude Picture On Social Media)

पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज हो गया है. मिलिंद सोमन अपने बर्थडे के दिन पर गोवा के एक बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ रहे थे. मिलिंद सोमन ने अपनी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसके चलते अब उन पर केस दर्ज किया गया है. ये है पूरा मामला…

Milind Soman

बिना कपड़ों के गोवा बीच पर दौड़ते नज़र आए मिलिंद सोमन
मॉडल, एक्टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन के लाखों फैन्स हैं. 55 साल की उम्र में भी मिलिंद सोमन की फिटनेस लाजवाब है. लेकिन फिटनेस के इसी फितूर ने अब मिलिंद के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. मिलिंद सोमन के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मिलिंद सोमन ने अपने जन्मदिन यानी 4 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की थी, जिसमें वो गोवा के एक बीच पर बिना कपड़ों के भागते नज़र आ रहे हैं. इस फोटो पर मिलिंद सोमन ने कैप्शन लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे टु मी.' इस न्यूड फोटो पर लोगों ने कमेंट करके मिलिंद का मज़ाक उड़ाया और कई लोगों ने आपत्ति भी जताई.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान के 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, बिना मेकअप के दिखाया अपना असली चेहरा, कैप्शन में लिखा ये (10 Unedited And Unfiltered Pictures Of Kareena Kapoor Khan Without Makeup)

Milind Soman

न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार, सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर साझा करने के आरोप में मिलिंद सोमन पर आईपीसी की धारा 294 और धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1324766229538639872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1324766229538639872%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fcase-registered-against-milind-soman-over-share-his-nude-picture-on-social-media

इससे पहले भी बिना कपड़ों के नज़र आ चुके हैं मिलिंद सोमन
हालांकि ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब मिलिंद इस तरह बिना कपड़ों के नज़र आए. इससे पहले भी मिलिंद सोमन की न्यूड तस्वीरें चर्चा में रही हैं, खासकर टफ़ शूज के एड में मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे की न्यूड फोटो.

Milind Soman

मिलिंद सोमन से पहले पूनम पांडे भी पर दर्ज हो चुका है केस
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे पर भी केस दर्ज हो चुका है. हाल ही में पूनम पांडेय और उनके पति सैम को गोवा पुलिस ने अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूनम पर आरोप था कि उन्होंने गोवा सरकार के जल संसाधन विभाग की प्रॉपर्टी में अश्लील वीडियो किया है. हालांकि अब पूनम पांडे और उनके पति को कोर्ट से जमानत मिल गई है.

Poonam Pandey

Share this article