बिग बॉस 11 (Big Boss 11) को ख़त्म हुए काफ़ी दिन हो गए हैं, लेकिन घर से बाहर निकले कंटेस्टेंट अभी भी पार्टी के मूड में हैं. बिग बॉस 11 की फाइनलिस्ट हिना ख़ान (Heena Khan) बिग बॉस घर में बने अपने बेस्टी प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और विकास गुप्ता (Vikas Gupta) से मिलकर ख़ूब धमाल मस्ती की. हिना दोनों से मिलने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी (Rocky) के साथ पहुंची थीं. हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी का Video और Pictures शेयर कीx, जिन्हें देखकर लगता है कि सबने ख़ूब मस्ती की.

देखें विडियो
https://www.instagram.com/p/BeTZgq9B7OK/?taken-by=realhinakhan
इसके पहले ट्वीटर पर लाइव चैट के दौरान हिना ने कहा था कि वे प्रियांक के टच में हैं, लेकिन लव के नहीं. लव फिलहाल अपने परिवार के साथ समय स्पेंड कर रहे हैं. काम के मामले में हिना की कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत चल रही है. वे कुछ नया शुरू करने से पहले कुछ दिनों का ब्रेक लेना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने कुछ नहीं फाइनलाइज़ नहीं किया है. लगता है कि छोटे पर्दे पर हिना को देखने के लिए उनके फैन्स को इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यू- ऐतिहासिक पद्मावत… बेहतरीन अभिनय
[amazon_link asins='B076SR4DS1,B01MTWDLSF,B077NZ4D9D,B01LYAL5QE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a8b296be-018e-11e8-ac39-f1e14c9a73cf']