 https://www.instagram.com/p/B8cLPP1nWul/
रजत शर्मा ने फिर यह कहा कि यह जानने के बाद आपने कहा कि आप सदमे में थी लेकिन 48 घंटे बाद ही आपने अरहान को प्रोपोज किया, जिसका उत्तर देते हुए रश्मि ने कि उन्हें लगता है कि अरहान ने भावनात्मक रूप से उनका इस्तेमाल किया. रश्मि ने यह भी खुलासा किया कि सलमान खान ने उन्हें बताया था कि अरहान ने मेकर्स के साथ घर में शादी फिक्स करने की सीक्रेट डील की है, जिसके बारे में उन्हें रत्ती भर जानकारी नहीं थी.  रश्मि ने कहा कि वे दुखी व नाराज थीं, क्योंकि उन्हें अरहान के बारे में बहुत सी चीज़ें नहीं पता थीं और वे अपने रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज़्ड थीं. जब रश्मि से सिद्धार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को लोगों को कंट्रोल करना बहुत अच्छा है और वो टॉन्ट मारने में माहिर है. रश्मि ने यह भी कहा कि उसके विशालकाय शरीर में एक छोटा-सा बच्चा है, जिसे बहुत सी चीज़ें सिखाने की ज़रूरत है. रश्मि के इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? क्या वे सही बातें बता रही हैं या अभी भी कुछ छुपा रही हैं? अपनी राय दीजिए.
ये भी पढ़ेंः  हैप्पी प्रॉमिस डे: लव सॉन्ग: कसमें-वादे, प्यार-वफ़ा निभाने का मौसम है आया… (Valentine Week: Happy Pomise Day- Celebrate Love With Love Songs)
https://www.instagram.com/p/B8cLPP1nWul/
रजत शर्मा ने फिर यह कहा कि यह जानने के बाद आपने कहा कि आप सदमे में थी लेकिन 48 घंटे बाद ही आपने अरहान को प्रोपोज किया, जिसका उत्तर देते हुए रश्मि ने कि उन्हें लगता है कि अरहान ने भावनात्मक रूप से उनका इस्तेमाल किया. रश्मि ने यह भी खुलासा किया कि सलमान खान ने उन्हें बताया था कि अरहान ने मेकर्स के साथ घर में शादी फिक्स करने की सीक्रेट डील की है, जिसके बारे में उन्हें रत्ती भर जानकारी नहीं थी.  रश्मि ने कहा कि वे दुखी व नाराज थीं, क्योंकि उन्हें अरहान के बारे में बहुत सी चीज़ें नहीं पता थीं और वे अपने रिलेशनशिप को लेकर कंफ्यूज़्ड थीं. जब रश्मि से सिद्धार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को लोगों को कंट्रोल करना बहुत अच्छा है और वो टॉन्ट मारने में माहिर है. रश्मि ने यह भी कहा कि उसके विशालकाय शरीर में एक छोटा-सा बच्चा है, जिसे बहुत सी चीज़ें सिखाने की ज़रूरत है. रश्मि के इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? क्या वे सही बातें बता रही हैं या अभी भी कुछ छुपा रही हैं? अपनी राय दीजिए.
ये भी पढ़ेंः  हैप्पी प्रॉमिस डे: लव सॉन्ग: कसमें-वादे, प्यार-वफ़ा निभाने का मौसम है आया… (Valentine Week: Happy Pomise Day- Celebrate Love With Love Songs)
         
            Link Copied
            
        
	