Close

बिग बॉस 13: बिग बॉस के घर में एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला ने की ये अजीबोगरीब हरकतें (Bigg Boss 13: Siddharth Shukla And Shehnaaz Gill In New Avatar)

बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. क्या है उनके इस बदलाव का राज़? जी हां, बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ दिखे अपने चुलबुले अंदाज़ में और उनके इस अंदाज़ ने शो को एक फनी रूप दे दिया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपना असली अंदाज़ जैसे भूल ही गए थे, लेकिन अब एक बार फिर वो मस्ती के मूड में आ गए हैं. Siddharth Shukla किसने हंसना सिखाया सिद्धार्थ शुक्ला को? सिद्धार्थ शुक्ला जो अब तक बिग बॉस के एंग्री यंग मैन हुआ करते थे, सलमान खान के एक ट्रिगर ने और शहनाज़ गिल की दोस्ती ने उन्हें फिर हंसना सिखा दिया. शहनाज़ की दोस्ती ने उन्हें मस्ती करना और हंसना सिखा दिया है.
यह भी पढ़ें: BB 13: सिद्धार्थ-आसिम, पारस-शहनाज, जानिए कैसे बदल गए इनके रिश्ते (Bigg Boss 13: Sidharth-Asim, Paras Chhabra-Shehnaz; A Look At How Their Equations Have Changed)
Siddharth Shukla बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने की ये हरकतें बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी फ्रेंड शहनाज़ गिल की खूब खिंचाई की. सिद्धार्थ शुक्ला बात-बात पर शहनाज़ गिल को चिढ़ाए जा रहे थे और वो चिढ़ती जा रही थी. अपने कॉमेडी अंदाज़ में सिद्धार्थ शुक्ला कॉमेंट्री करते नज़र आए, जोक्स करते नज़र आए. सिद्धार्थ शुक्ला ने न स़िर्फ शहनाज़ गिल की खिंचाई की, बल्कि मधुरिमा और विशाल के साथ भी मस्ती की, रश्मि देसाई की भी परवाह नहीं की. कुल मिलाकर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक नए अंदाज़ में सबका अटेंशन पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः जानिए शो के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में दिलचस्प तथ्य और देखें कुछ अनसीन पिक्स (A Look At Bigg Boss 13 Contestant Sidharth Shukla’s Controversial Life)
Siddharth Shukla सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार उन्हें सबका अटेंशन भी दिला रहा है और बिग बॉस के घर में उनकी पॉजीशन भी मज़बूत बना रहा है. आपको सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार कैसा लगा?
Bigg Boss Season 13 - 6th January 2020 - बिग बॉस - Day 98
https://youtu.be/olZzGC3OADs

Share this article