- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
बिग बॉस 13: कौन है घर का अस...
Home » बिग बॉस 13: कौन है घर का अस...
बिग बॉस 13: कौन है घर का असली प्लेबॉय सिद्धार्थ शुक्ला या पारस छाबड़ा? (Bigg Boss 13: Who Is The Real Playboy Of The House, Siddharth Shukla Or Paras Chhabra?)

बिग बॉस 13 अब अपने समापन की ओर है. घर का माहौल भी बहुत रोमांचक हो गया है. बिग बॉस 13 अब तक का सबसे पॉप्युलर और सक्सेसफुलर सीज़न रहा है. इस सीज़न में सबसे ज़्यादा झगड़े भी हुए, तो सबसे ज़्यादा प्रेम कहानियां भी देखने को मिली. बिग बॉस 13 पहले एपिसोड से ही ख़बरों में रहा और दर्शकों में भी बिग बॉस 13 की खूब चर्चा देखने को मिली.
जहां तक लिंकअप और प्रेम कहानियों की बात है, तो इसके लिए दो नाम हमेशा चर्चा में रहे- सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच की केमिस्ट्री ने भी लोगों को गॉसिप करने के लिए अच्छा-खासा मसाला दिया. फिर भी कहना मुश्किल है कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक-दूसरे के लिए गहरी भावनाएं रखते हैं या नहीं. जहां तक सिद्धार्थ शुक्ला की बात है, तो सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लगभग सभी के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः ‘माहिरा घर की सबसे जहरीली सदस्य हैं’: विशाल आदित्य सिंह, क्या आप इस बात से सहमत हैं? (‘Mahira Sharma Is The Most Toxic Contestant,’ Says Recently-Evicted Vishal Aditya Singh)
घर में मीडिया बातचीत के दौरान, एक रिपोर्टर ने बताया कि पारस छाबड़ा भले ही संस्कारी प्लेबॉय के टैग के साथ आए थे, लेकिन शो में सिद्धार्थ शुक्ला के नाम भी प्लेबॉय का टैग जाता है. कहना ग़लत नहीं होगा कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा दोनों की ही इमेज प्लेबॉय की बनी हुई है.
आपको क्या लगता है? बिग बॉस 13 में कौन है घर का असली प्लेबॉय सिद्धार्थ शुक्ला या पारस छाबड़ा? हमें कमेंट करके बताएं.