Close

‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने कर ली है शहनाज गिल से शादी? एक्टर से जानें सच्चाई (‘Bigg Boss 13’ winner Siddharth Shukla Has Married to Shehnaaz Gill? Actor Reveals the Truth)

क्या 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्श शुक्ला ने शहनाज गिल से शादी कर ली है? जी हां, इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शादी को लेकर अफवाहें ज़ोरों पर हैं. दरअसल, कहा जा रहा है कि अपने आपको बेस्ट फ्रेंड बताने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने गुपचुप शादी भी कर ली है. 'फिल्मी बीट' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और शहनाज ने दिसंबर 2020 में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह रोमांटिक कपल जल्द ही पारंपरिक तरीके से भी शादी करेगा, जिसमें उनकी फैमिली के लोग और क्लोज़ फ्रेंड्स शामिल होंगे. शादी की अफवाहों के बीच अब खुद एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने इसकी सच्चाई बताई है.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स में शहनाज और सिद्धार्थ की शादी का दावा किए जाने के बाद एक्टर ने सामने आकर इसकी सच्चाई बताई है. दरअसल, सिद्धार्थ को टैग करते हुए एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- 'भाई मेरी गर्लफ्रेंड कह रही है, जब तक रिप्लाई और फॉलोबैक नहीं दोगे वो शादी नहीं करेगी. क्या चाहते हो मैं कुंवारा रहूं? ऐसा न करो, प्लीज़ रिप्लाई दे दो. शादी होगी तो मैं आपके लिए स्पेशल करूंगा एक रिप्लाई.' यह भी पढ़ें: VIRAL PHOTO: क्या शहनाज गिल ने कर ली है शादी? मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए सिद्धार्थ शुक्ला संग आईं नज़र (Shehnaaz Gill’s Photo With Sidharth Shukla in Mangalsutra and Sindoor Goes Viral, Know The Truth)

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram
Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

फैन के इस ट्वीट का जबाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- 'भाई कुंवारा टैग अच्छा है… मैं तो कुंवारा हूं फिर भी कुछ मीडिया वालों ने शादीशुदा करार दिया है. शायद उन्हें मेरे बारे में मुझसे ज्यादा पता है.' सिद्धार्थ शुक्ला के इस जवाब से तो ऐसा ही लगता है कि वो अब भी कुंवारे हैं और शहनाज के साथ शादी को लेकर मीडिया में आ रही खबरें महज़ अफवाह है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

https://twitter.com/sidharth_shukla/status/1364824433513226246?s=20
Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

बता दें कि कुछ समय पहले भी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें शहनाज शादीशुदा महिला के लुक में दिखाई दे रही थीं. तस्वीर में शहनाज के माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा था. इस वायरल तस्वीर को देख हर कोई चौंक गया और हर किसी के मन में यही सवाल तब भी आया था कि क्या शहनाज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है? हालांकि शादीशुदा महिला के अवतार में सिद्धार्थ के साथ नज़र आ रही शहनाज की तस्वीर के साथ किसी ने शरारत की थी और फेक तस्वीर बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला ने क्यों कहा कि काश इस तारीख को कैलेंडर से डिलीट कर पाते? (Why Sidharth Shukla Said, I Wish I could Erase This Day From The Calendar?)

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill
Photo Credit: Instagram

'बिग बॉस 13' में अपनी दोस्ती और अफेयर के कारण सुर्खियां बटोरने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. उन्हें अक्सर कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाता है. बेशक जब से मीडिया में उनकी शादी की रिपोर्ट सामने आई है, तब से उनके फैन्स कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए हैं. शादी की अफवाहों के बीच फैन्स उन्हें हकीकत में एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं और उस दिन का 'सिडनाज' के चाहने वालों को बेसब्री से इंतज़ार है.

Share this article