आखिरकार दर्शकों का इंतज़ार ख़त्म हुआ. क्योंकि टेलीविज़न का सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर यानी कल से शुरू होने जा रहा है. लेकिन शुरू होने से पहले ही शो के ग्रैंड प्रीमियर की फोटो लीक हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल ही रही है. आइए देखते हैं उनकी एक झलक-
इस सीजन में 13 कंटेस्टेंट्स के साथ 3 एक्स कंटेस्टेंट्स भी इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे. बिग बॉस के मेकर्स ने एक दिन पहले शो के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ गोरेगांव फिल्मसिटी में इसका पहला एपिसोड शूट किया.
शो में कंटेस्टेंट्स की एंट्री से पहले सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर की कुछ झलकियां लीक हो गई हैं. सलमान खान के साथ दो कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
ट्विटर पर 'द खबरी' नमक हैंडल ने शो एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें स्टेज पर सलमान खान के सामने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला नज़र हैं.
इसके अतिरिक्त इस ट्विटर हैंडल पर 'बिग बॉस 14' के घर की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जिसमें शो का सेट काफी ब्राइट और कलरफुल दिख रहा है.