Close

बिग बॉस 15: राकेश बापट को सता रही है शमिता शेट्टी की याद, एक्टर ने शेयर की लेडी लव के साथ फोटो तो फैन्स ने कह दी ये बात (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat is Missing Shamita Shetty, Actor Shares Photo With Lady Love Then Fans Said This)

जाने माने एक्टर राकेश बापट 'बिग बॉस ओटीटी' में नज़र आ चुके हैं. इस शो में उन्होंने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी से अपनी बढ़ती नज़दीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. शो खत्म होने के बाद दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया. फिलहाल शमिता शेट्टी 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं, ऐसे में अब राकेश बापट को अपनी लेडीलव की याद सता रही है. शमिता को मिस कर रहे राकेश बापट ने अपने ट्विटर हैंडल से शमिता शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैन्स न सिर्फ इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, बल्कि उन्होंने राकेश से खास बात भी कही है.

Raqesh Bapat and Shamita Shetty
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राकेश बापट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शमिता शेट्टी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपने दिल का हाल बयां किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स चाहते हैं कि राकेश बापट भी बिग बॉस के घर में जाएं. राकेश ने अपने बिग बॉस ओटीटी के दिनों से शमिता के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा है- मिसिंग वाइब्स #शारा…इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी डाली है. राकेश और शमिता की तस्वीर को देखने के बाद फैन्स ने उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने किया राज कुंद्रा का ज़िक्र, शमिता शेट्टी का हुआ ये हाल (Bigg Boss 15: When Salman Khan Takes Raj Kundra’s Name in ‘Weekend Ka Vaar’, Shamita Shetty Reacts Like This)

कई फैन्स ने इस फोटो पर अपना प्यार बरसाया है तो कईयों ने अपना दिन बनाने के लिए एक्टर को थैंक यू कहा है, जबकि कई लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या वो बिग बॉस 15 में नज़र आने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा है- आपके अपने शब्द- मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता है… अब आप दोनों को देखिए, एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. दोनों को देखकर यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सबसे ज्यादा प्यार करता है. वहां हम हर समय शमिता को आपके बारे में बात करते हुए देखते हैं और आप यहां अपनी फीलिंग्स को हमारे साथ शेयर कर रहे हैं.

Raqesh Bapat and Shamita Shetty
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है- मिस्टर बापट, आपको घर के अंदर जाना होगा और उसे यह बताना होगा कि आप उसे कितना याद कर रहे हैं. उधर, एक फैन ने ट्वीट कर लिखा- बहुत प्यारा मैसेज, लेकिन इसे देखने के बाद मुझे लगता है कि वो बिग बॉस में आने की योजना नहीं बना रहे हैं, आपके पास शमिता को याद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. आपसे अनुरोध है कि आप बिग बॉस में जाएं, क्योंकि वह वास्तव में आपको चाहती है. हम हमेशा #ShaRa को सपोर्ट करेंगे.

Raqesh Bapat and Shamita Shetty
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, राकेश बापट जितनी शिद्दत से अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी को याद कर रहे हैं और अपनी फीलिंग्स को बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उसे देखकर शमिता और राकेश के फैन्स यही चाहते हैं कि राकेश भी बिग बॉस 15 में जाएं और शमिता शेट्टी के साथ इस शो का हिस्सा बनें. इतना ही नहीं उनके फैन्स दोनों को एक साथ देखने के लिए भी काफी उत्सुक हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)

Shamita Shetty
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Raqesh Bapat
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Raqesh Bapat and Shamita Shetty
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जिन लोगों को नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई. इस शो के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और राकेश ने शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार भी किया था. शो के बाद भी दोनों को एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते देखा गया, इसलिए फैन्स एक बार फिर से चाहते हैं कि राकेश बापट भी बिग बॉस 15 में जाएं.

Share this article