Close

बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे इस तारीख को करेंगी बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप संग शादी, तय हुई एक्ट्रेस की शादी की तारीख (Bigg Boss-16 Fame Sreejita De To Tie The Knot With Fiance Michael Blohm Pape On THIS Date)

बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे की शादी काफी समय सुर्ख़ियों में हैं. फाइनली एक्ट्रेस की शादी की तारीख सामने आ गई. श्रीजिता डे जुलाई में अपने मंगेतर ब्लोम-पेप के साथ शादी के बंधन में जा रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इस बार वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. काफी समय से श्रीजिता डे की शादी की तारीखों की अटकलों लग रही थीं. आखिरकार एक्ट्रेस की शादी की सामने आ ही गई हैं.

ईटाइम्स के अनुसार- कंट्रोवर्सिअल टीवी शो बिग बॉस-16 फेम श्रीजिता डे 1 जुलाई, 2023 को अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पप के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. चार वर्षों से कपल एक दूसरे को डेट कर रहा था. आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते को आगे ले जाने का निर्णय लिया हैं.

कपल ने ये फैसला किया है कि उनकी शादी दी तरह से होगी. पहली क्रिस्चन तरीके से दूसरा बंगाली तरीके से.


रिपोर्ट्स के अनुसार- श्रीजिता ने यह भी बताया कि शादी के बाद तुरंत हनीमून पर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने अपना हनीमून कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया है, क्योंकि शादी के तुरंत बाद श्रीजिता एक वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली ये वेब सीरीज़ रोमांटिक सीरीज़ है. लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल्स की घोषणा नहीं हुई है.

 

Share this article