बिग बॉस 17 के विनर (Big Boss 17 Winner) मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एक इवेंट्स में शामिल होने के लिए दिल्ली (Delhi) आए थे. जहां पर मुन्नवर फारूकी को जान से मारने की धमकी (Death Threat) मिली. धमकी मिलने के बाद बिग बॉस विनर आननफानन में मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हो गए.
दिल्ली एक प्रोग्राम में शामिल होने आए बिग बॉस विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को वहां पर जान से मारने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद मुन्नवर काफी परेशान हो गए और इवेंट को बीच में छोड़कर वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए थे.
बीते शनिवार को पुलिस की स्पेशल सेल को इस के बारे में सूचना मिली थी. दिल्ली के सूर्या होटल में munawar और एल्विश यादव एक साथ रुके थे. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार शूटर्स ने होटल की रेकी की थी.
आईजीआई स्टेडियम में जब मुन्नवर और एलविश एक फ्रेंडली मैच खेलने गए तो दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली. खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत आईजीआई स्टेडियम पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया.
पुलिस ने पूरे स्टेडियम की सिक्योरिटी चेक की. चेक करने के बाद मैच दोबारा मैच शुरू किया गया. और जैसे ही मैच खत्म हुआ, मुनव्वर तुरंत मुंबई वापस आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक धमकी के बाद जब भी मुनव्वर दिल्ली आएंगे तो उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा.
दिल्ली में एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग 2024 की शुरुआत की है. इस लीग को खेलने के लिए मुनव्वर फारूकी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, सोनू शर्मा और हर्ष बेनिवाल भी आए थे.